बीड़ा मास्टर प्लान निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं अधोसंरचना सुधार के दिए निर्देश
भदोही / जिलाधिकारी/मुख्य कार्यपालक अधिकारी, भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीड़ा), शैलेष कुमार ने बीड़ा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली, अवस्थापना विकास एवं निर्माणाधीन कार्यों की वस्तुस्थिति का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीड़ा के ड्राफ्ट मास्टर प्लान मैप के निर्माण कार्य की समीक्षा की और इस महत्वपूर्ण परियोजना में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान जिले के समग्र औद्योगिक विकास की आधारशिला है, इसलिए इसकी गुणवत्ता और समयबद्धता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
सीईओ ने बीड़ा कार्यालय के विभिन्न पटल (डेस्क्स) का निरीक्षण किया और वहां कार्यरत पटल सहायकों से सीधे संवाद कर उनकी कार्यशैली, लंबित प्रकरणों एवं कार्यालयी प्रक्रियाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कर्मठता, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने की सलाह दी। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने ग्राउंड फ्लोर पर स्थित बड़े हाल में चल रहे मरम्मत कार्य का भी जायजा लिया। मरम्मत कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने निर्माण एजेंसी को मरम्मत कार्य को अविलंब पूर्ण कर उसे शीघ्र संचालित करने के निर्देश दिए, ताकि कार्यालयीन कार्य बाधित न हों और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
जिलाधिकारी ने कहा कि भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण को जिले के औद्योगिक विकास का प्रमुख केंद्र बनाया जाना है, और इसके लिए प्रत्येक स्तर पर व्यवस्थागत सुदृढ़ता, योजना निर्माण में पारदर्शिता और अधोसंरचना विकास में गति अत्यंत आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीईओ अनीता देवी,संबंधित अधिकारीगण,अभियंता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
