नगरीय निकायों व क्षेत्र पंचायतों के कार्यो की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक 

जिलाधिकारी ने नगरीय निकायों व क्षेत्र पंचायत के चहमुखी विकास हेतु कार्यो को दी स्वीकृति

भदोही / जिलाधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में नगरीय निकायों व क्षेत्र पंचायतों के कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की गई।  

मुख्यमत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अन्तर्गत नगरीय निकायों में समरूप एवं समान सार्वजनिक और अर्द्ध सार्वजनिक बुनियादी सुविधायें यथा-कौशल विकास केन्द्र, कार्यालय भवन, बारात घर, टाउन हॉल, पुस्तकालय/डिजिटल पुस्तकालय/स्टडी सेन्टर, वर्किंग वूमेन हास्टल, निराश्रित गृह/रैन बसेरा, सी०सी०रोड नाली सहित, सोलर पार्क, चिल्ड्रेन पार्क, सीनियर केयर सेन्टर, अर्बन प्लाजा, घाट संरक्षण/कायाकल्प व शहरी वेट लैण्ड इत्यादि अवसंरचनाओं का विकास हेतु वार्षिक कार्ययोजना एवं 05 वर्ष का विजन प्लान तैयार कराकर उपलब्ध कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशासी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया गया। 

बैठक में पं० दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 से वर्ष 2024-25 तक प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले विकास कार्यों की प्रगति माह जून 2025 तक, राज्य सेक्टर कार्यक्रम के पेयजल हेतु व्यवस्था योजनान्तर्गत निकायवार प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति विवरण माह जून 2025 तक, राज्य सेक्टर के सीवरेज एवं जलनिकासी योजनान्तर्गत निकायवार प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति विवरण माह जून 2025, 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत टाइड ग्रान्ट हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम व द्वितीय किश्त के रूप में प्राप्त धनराशि से स्वीकृत कार्य की प्रगति माह जून 2025 तक 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत अनटाइड ग्रान्ट हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम व द्वित्तीय किश्त के रूप में प्राप्त धनराशि से स्वीकृत कार्य की प्रगति माह जून 2025 तक, नगरीय क्षेत्रों में तालाब/पोखर के संरक्षण योजनान्तर्गत निकायवार प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति विवरण माह जून 2025 तक, राज्य वित्त के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में ली गयी स्वीकृति से कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति माह जून 2025 तक, वंदन योजना के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति विवरण माह जून 2025 तक, पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना अन्तर्गत निकायवार प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति विवरण माह जून 2025 तक, 02 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क मद में नगरीय निकायों को प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति माह जून 2025 तक, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिनांक 23.11.2024 को प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति विवरण माह जून 2025 तक, एम०आर०एफ० योजना के अन्तर्गत कार्य की प्रगति माह जून 2025 तक, सीवरेज ट्रसमेन्ट प्लांट योजना अन्तर्गत कार्य की प्रगति माह जून 2025 तक के विभिन्न कार्यो की जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण व समय सीमा में कार्यपूर्ण कराने का निर्देश दिया। 

मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्र पंचायत के विभिन्न आयामों व कार्यो की अद्यतन स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी, डीपीआरओ, उपायुक्त मनरेगा को निर्देशित किया कि क्षेत्र पंचायत निधि के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो को गुणवत्तपूर्ण व समय-सीमा में पूर्ण कराते हुए ग्रामीण विकास को सुनिश्चित करें। बैठक में समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, पीडी डीआरडीए, डीपीआरओ व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *