चंदौली/ जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेज-2 की समीक्षा के दौरान कुछ बिंदुओं की निराशाजनक प्रगति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त कर कड़ी फटकार लगाते हुए अगले माह तक सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष ओ० डी० एफ० प्लस,चिन्हित गंगा किनारे ग्रामों का भौतिक एवं वित्तीय प्रगति विवरण सामुदायिक एवं संस्थागत कचरा पात्र/ प्लास्टिक बैंक सहित सभी बिंदुओं पर समीक्षा की।

उन्होंने कम प्रगति होने पर संबंधित को प्रगति ठीक करने हेतु कार्यशैली में तेजी लाने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगले महीने तक सभी बिंदुओं पर संतोषजनक प्रदर्शन नहीं प्राप्त हुए तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में आर .आर.सी. का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर उनका संचालन किया जाना सुनिश्चित करें तथा अभी तक जिनका कार्य अपूर्ण है उनको तत्काल पूर्ण कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित हो। राजस्व ग्रामों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शौचालय निर्माण एवं संचालन में कम प्रगति प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारी को प्रगति में सुधार लाते हुए लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उदीयमान, उज्ज्वल एवं मॉडल ग्राम बनाने की प्रगति को ठीक करने के निर्देश दिए । बैठक के दौरान सहज जन सेवा केंद्र से प्रमाण पत्र जारी करने की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी संबंधित अधिकारी को कहा कि सभी पंचायत सहायकों के साथ संबंधित खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत बैठक कर उनकी समस्या को देखे और तत्काल निस्तारण करे। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर० जगत सांई , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय,परियोजना निदेशक , जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी बीडीओ, एडीओ पंचायत एवं अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।