चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने समस्त जनपदवासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में होली पर्व मनाने की अपील की है।
जिलाधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। यह पर्व हमें सभी भेदभाव भुलाकर एकता और खुशहाली के रंग में रंगने की प्रेरणा देता है। उन्होंने जनपदवासियों से रंगों के इस उत्सव को शांति, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाने का आग्रह किया।
जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि होली खेलते समय मर्यादा और अनुशासन बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या विवाद से बचें। संवेदनशीलता एवं पर्यावरण संरक्षण का आह्वान करते हुए जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से पारंपरिक और प्राकृतिक रंगों के प्रयोग की अपील करते हुए कहा कि रासायनिक रंगों से बचें क्योंकि ये त्वचा और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। उन्होंने जल संरक्षण पर भी जोर देते हुए कहा कि पानी की अनावश्यक बर्बादी न करें और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस पावन पर्व को प्रेम, भाईचारे और उमंग के साथ मनाएं तथा जिले की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।