जिला आबकारी कार्यालय स्थित गोदाम व खण्डहर भवनों का ध्वस्तिकरण कराकर आधुनिक कार्यालय बनाने डीएम ने दिया निर्देश
भदोही / जिलाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा पुरानी तहसील ज्ञानपुर परिसर में निर्माणाधीन राजकीय गेस्ट हाउस, रेडक्रास सोसाईटी कार्यालय के बगल निष्प्रयोज्य कक्ष एवं जिला आबकारी कार्यालय स्थित निष्प्रयोज्य गोदाम का औचक निरीक्षण कर समूचित क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण में ग्राउण्ड फ्लोर पर छत पड़ चुकी है। फर्श, टाइल्स, प्लास्टर पेटिंग आदि कार्य बाकी है। मौके पर श्रमिकों द्वारा कार्य संचालित पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उच्च क्वालिटी के निर्माण सामग्री का प्रयोग करते हुए निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।सहायक अभियंता लोक निर्माण सुबाष चन्द्र, डी0के0 दूबे ने बताया कि राजकीय गेस्ट हाउस का कार्य पूर्ण होने का समय दिसम्बर, 2025 के सापेक्ष कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा, प्रस्तावित लक्ष्य 4 करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से ग्राउण्ड व प्रथम तल युक्त 06 शूट व मीटिंग हाल सहित निर्माणाधीन राजकीय गेस्ट हाउस में पार्किग व लॉन सहित अन्य वीआईपी सुविधाएं भी सुनिश्चित होगी। मौके पर उपस्थित सहायक ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि वे मैनपॉवर बढ़ाते हुए निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत मानक के साथ पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।
पुरानी तहसील परिसर में स्थित एक बड़े हाल में रखे गए पुराने मतपेटिका व पत्रावलियों सहित सदर मालखाना बिल्डिंग को भी दुरुस्त करते हुए और अधिक उपयोगी बनाने का निर्देश डीएम ने दिया। रेडक्रास सोसाईटी कार्यालय स्थित निष्प्रयोज्य कक्षों का प्रभावी निस्तारण करने का निर्देश डीएम ने दिया। आबकारी कार्यालय स्थित निष्प्रयोज्य गोदाम व अन्य खण्डहर भवनों का ध्वस्तिकरण कराकर आधुनिक जिला आबकारी कार्यालय भवन बनाने का निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।