चंदौली/जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने माह अगस्त की मासिक निरीक्षण राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम वेयर हाउस का किया गया। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस के बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से बाह्य सुरक्षा व्यवस्था की नियमित निगरानी का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने निर्वाचन कार्यालय और ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण करते समय वेयरहाउस के चारों तरफ लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने सुरक्षित रखने के उपायों सहित अन्य बिंदुओं का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य राजनीतिक दलों के सदस्यगण मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
