जिलाधिकारी ने राजनैजिक दलों के पदाधिकारियो को दी निर्वाचक नामाविलयों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी 

मीरजापुर । जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामाविलयों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, चुनार राजेश वर्मा, मड़िहान अविनाश सिंह, तहसीलदार लालगंज दीक्षा पाण्डेय, जिला अध्यक्ष अपना एल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा ज्ञान प्रकाश दूबे, जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी प्रो0 बी0 सिंह, प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी छोटे खान, प्रवक्ता समाजवादी पार्टी अशोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष बासपा सद्दाम राईन सहित राजनैजिक दलो के पदाधिकरी व अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया कि तैयारी/प्रशिक्षण/मुद्रण 28 अक्टूबर 2025 से 03 नवम्बर 2025 तक, गणना अवधि 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025, मतदान केंद्रों का युक्तिकरण/पुनर्व्यवस्थापन 04 दिसम्बर 2025 को, नियंत्रण तालिका का अद्यतनीकरण और ड्राफ्ट रोल की तैयारी 05 दिसम्बर 2025 से 08 दिसम्बर 2025, मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन 09 दिसम्बर 2025, दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026, नोटिस चरण (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन)य गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों और आपत्तियों का निपटान ईआरओएस द्वारा एक साथ किये जाने की तिथि 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026, मतदाता सूची के स्वास्थ्य मापदंडों की जांच करना तथा अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करने की तिथि 03 फरवरी 2026 एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन की तिथि 07 फरवरी 2026 है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारियो से कहा कि यदि बूथ लेबल एजेंट अभी तक नियुक्त नही किए गए है तो उनकी नियुक्ति कर दी जाए एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उन्हे प्रशिक्षत भी करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *