लगभग 22 वर्ष बाद यह अभियान दोबारा आयोजित हो रहा है
चन्दौली। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में SIR की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के साथ सम्पन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मतदेय स्थल पर बूथ लेवल अधिकारी की तैनाती की गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 अक्टूबर 2025 से 3 नवम्बर 2025 तक तैयारी, प्रशिक्षण और प्रपत्र मुद्रण का कार्य होगा।
4 नवम्बर 2025 से 4 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे और भरवाकर वापस लेंगे।
9 दिसम्बर 2025 को आलेख्य मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। दावे और आपत्तियाँ 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक प्राप्त की जाएँगी तथा निस्तारण 31 जनवरी 2026 तक पूरा होगा। उन्होंने बताया कि अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित होगी। उन्होंने बताया कि किसी भी मतदेय स्थल पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे, इसके लिए मतदेय स्थलों का सत्यापन और सम्भाजन भी इस अवधि में की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सभी राजनीतिक दलों से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की है तथा सभी राजनैतिक दल द्वारा नियुक्त बी एल ए से सहयोग की अपेक्षा की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने सभी राजनैतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी भी तरह का सुझाव या शिकायत हो तो कृपा कर पत्र के माध्यम से अवगत कराने का कष्ट करे तथा *SIR* कार्यक्रम को पारदर्शिता तथा त्रुटि रहित वोटर लिस्ट बनवाने में सहयोग प्रदान करे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
