जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्रियान्वयन समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

*अपर नगर आयुक्त को एक सप्ताह में प्रथम चरण में लंबित 15 ट्रेड के आवेदनों का जोनल अधिकारियों के माध्यम से सत्यापन कराकर आख्या उपायुक्त उद्योग को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया*

 वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी द्वारा कम आवेदन संख्या वाले ट्रेड में नगर निगम एवं समस्त विकास खंड को  आवेदन कराने हेतु निर्देशित किया गया। 

       जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी को ग्राम प्रधान स्तर से लंबित 15 ट्रेड के आवेदनों का सत्यापन कराकर प्रतिसत्यापन आख्या एक सप्ताह में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपर नगर आयुक्त, नगर निगम को एक सप्ताह में प्रथम चरण में लंबित 15 ट्रेड के आवेदनों का जोनल अधिकारियों के माध्यम से सत्यापन पूर्ण कराकर आख्या उपायुक्त उद्योग कार्यालय को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। समस्त खंड विकास अधिकारी से प्राप्त प्रति सत्यापन आख्या  के आधार पर  पात्र पाए गए लाभार्थियों को समिति द्वारा द्वितीय चरण में अनुमोदित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। ग्राम प्रधान स्तर से अपात्र तथा प्रतिसत्यापन आख्या में अपात्र पाए आवेदकों के एक सप्ताह के अंदर पुनः सत्यापन हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस बैठक में नामित विशेषज्ञ  हंसराज विश्वकर्मा विधान परिषद सदस्य, नवीन कपूर,  रितेश बरनवाल, सहायक निदेशक एमएसएमई ,भारत सरकार, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, उपायुक्त उद्योग, प्रतिनिधि-अग्रणी जिला प्रबंधक,जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त उद्योग, जिला सूचना अधिकारी, प्रबंधक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन , प्रशिक्षण समन्वयक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत, गंगापुर, प्रतिनिधि-कैंटोनमेंट बोर्ड, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, प्रतिनिधि राजकीय आई टी आई, करौंदी, योजना से जुड़े अन्य संबंधित प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *