100 दिवसीय सघन टीबी अभियान विषयक निक्षय वाहन को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

निक्षय वाहन 60 वर्ष से अधिक डायबिटीज, एच०आई०वी० के रोग,शराब का सेवन करने वालों, धूमपान करने वालों की टी०बी० रोग जॉच में करेगा मदद- डीएम

भदोही/ राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम/प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत 100 दिवसीय सघन अभियान (07 दिसम्बर, 2024 से 24 मार्च 2025) विषयक निक्षय वाहन को जिलाधिकारी विशाल सिंह ने तहसील ज्ञानपुर परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि 100 दिवसीय सघन टी०बी० अभियान के अन्तर्गत निःक्षय वाहनों का उपयोग टी०बी० मुक्त भारत अभियान को सफल करने हेतु किया जायेगा। ये वाहन 60 वर्ष से अधिक, डायबिटीज, एच०आई०वी० के रोग, शराब का सेवन करने वालों, धूमपान करने वालों की टी०बी० रोग जॉच में मदद करेगा। इनका उपयोग प्रचार-प्रसार के साथ ही टी०बी० की जॉच हेतु मरीजों को एक्सरे हेतु ले जाने में किया जायेगा।

जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा निर्देशित किया कि क्षय रोगियों की प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु अधिक से अधिक निःक्षय मित्र बनाये जाये। इसके साथ ही 100 दिवसीय अभियान में वलनरेबल पापुलेशन की शत-प्रतिशत स्क्रीनिग कराते हुए सभी की आवश्यक जाँचें कराने के लिये कहा गया।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने टीबी मुक्त भारत निक्षःय शपथ दिलाया कि-मैं अपने जनपद में टीबी का उन्मुलन करने और अपने जनपद के बीच टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के दिशा में कार्य करने की अपनी बचनबद्धता को दोहराता हूॅ। मैं टीबी से प्रभावित लोगों व परिवारों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके लिए प्रतिबद्ध हूॅ। मैं यह भी सुनिश्चित करूगा कि वे लोग फिर से स्वास्थ्य व सम्मानित जीवन जी सके। मैं सत्यनिष्ठा से प्रण लेता हूॅ कि टीबी के उपचार को और भी सुलभ करने के लिए अपने जनपद के सरकारी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों व सभी हित धारकों के साथ मिलकर काम करूंगा। मैं टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में सहयोग करूंगा, जो मेरे जनपद को टीबी मुक्त बनायेगा। टीबी हारेगा, देश जितेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान जनपद के सभी बेसिक, माध्यमिक, उच्च एवं तकनीकि विद्यालयों में निबन्ध, पोस्टर, आर्ट प्रतियोगिता के माध्यम से टीबी सम्बन्धी जागरूकता आयोजन को सम्पन्न करें। जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास, महिला एवं बाल विकास, श्रम व गृह विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सीएमओ व जिला क्षय रोग अधिकारी के साथ समन्वय सहयोग बनाते हुए शासनादेश में वर्णित अपेक्षित गतिविधियों को कराना सुनिश्चित करें ।
डीएम ने जनपद के कालीन निर्यातकों, जनप्रतिनिधियों व अन्य व्यक्तियों से अपील किया कि आपका सहयोग किसी टीबी मरीज और उसके परिवार को सहारा दे सकता है, और उसे टीबी को हराने में मददगार साबित हो सकता है। आज ही निक्षय मित्र बने आपकी भागीदारी स्वागत योग्य है। निक्षय मित्र जानकारी हेतु टीबी हेल्पलाइन नंबर-1800116666 या www.nikshay.in पर सम्पर्क करें।
जिलाधिकारी ने टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के क्रम में जनसहभागिता, जागरूकता, एवं प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए बताया कि मा0 प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी द्वारा ‘‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’’ केम्पेंन के अन्तर्गत टीबी के प्रति जागरूकता अभियान में जन जागरण को टीबी की शीघ्र जॉच के लिए प्रेरित करना है आप स्वयं टीबी की जॉच कराये। सरकार के निक्षय पोषण योजना के बारे में बताये, स्वयं निक्षय मित्र बने और अन्य लोगो को प्रेरित करने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से सक्षम पोर्टल को अपलोड कर टीबी जागरूकता से युक्त होने की अपील किया। साथ ही उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जारी आन माई जीओवी डॉट इन या नीचे जारी किये गये बार कोड को स्कैन कर टीबी मुक्त भारत अभियान जागरूकता सहित शपथ प्रमाण पत्र अपलोड करने की अपील किया। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० संतोष कुमार चक के द्वारा बताया गया कि जनपद में स्वास्थ्य इकाइयों पर आधुनिक नॉट मशीन स्थापित एवं संचालित है। जहाँ पर क्षय रोगियों के बलगम की जाँच निःशुल्क करायी जाती है।
उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आरबी पाठक ने बताया कि क्षय रोगियों की पहचान के लिये आशा एवं एएनएम घर-घर जाकर लोगो को चिन्हित करे। 15 दिन से अधिक बुखार के साथ खाँसी आ रही हो तो ऐसे व्यक्ति की जाँच बेहद जरूरी है। अस्पताल आने वाले रोगियों में लक्षण युक्त व्यक्तियों की बलगम की जॉच अवश्य करायी जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि टीवी मुक्त अभियान में जन भागीदारी बनाकर क्षय उन्मूलन को आंदोलन के रूप में सफल बनाने हेतु प्रभावशाली व्यक्तियों, प्रशासनिक अधिकारियों, मा0 जनप्रतिनिधिगणों सहित विभिन्न विभागों, उद्योगों, गैर सरकारी संगठनों व निजी स्वास्थ्य क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए निःक्षय मित्र बनाए जाने की कार्यवाही तेजी से की जाए तथा निक्षय मित्र बनने हेतु लोगों को प्रेरित भी किया जाए। उन्होंने कहा कि 100 दिवसीय सघन टीवी अभियान के दौरान टीवी के मरीजों का चिन्हीकरण, दवा की डोज, स्क्रीनिंग, जांच, आदि की रिपोर्टिंग साप्ताहिक तौर पर प्रस्तुत की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी उप जिलाधिकारी अरुण गिरी, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, तहसीलदार अजय सिंह आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *