*जिलाधिकारी ने छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए उनकी शैक्षणिक प्रगति के बारे में जानकारी ली*
*जिलाधिकारी ने मेस में स्वच्छता और रंग-रोगन व मरम्मत कार्य करवाने के साथ ही छात्रावास में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिए*
*निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा करखियांव स्थित बनास डेयरी प्लांट तथा पैक हाउस का भी निरीक्षण किया गया*
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय पिण्डराई वि. क्षे. पिण्डरा का औचक निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उचित दिशानिर्देश दिये। जिलाधिकारी ने छात्राओं के साथ संवाद किया और आवश्यक व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्राओं के छात्रावास, कक्षाओं और परिसर की अन्य सुविधाओं का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान, डीएम ने छात्राओं से शैक्षिक प्रश्न पूछे और उनके भोजन और रहने की स्थिति की जांच की।
जिलाधिकारी ने छात्राओं के साथ सीधे बातचीत की, उनके मन में उठ रहे सवालों के जवाब दिए और उनकी शैक्षणिक प्रगति के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मेस में स्वच्छता और रंग-रोगन व मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पिण्डराई का निरीक्षण किया और बच्चों के साथ संवाद किया बच्चों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाकर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा करखियांव स्थित बनास डेयरी प्लांट तथा पैक हाउस का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्राइमरी प्रोसेसिंग एरिया, फ्रूट प्रोसेसिंग एरिया व वेजिटेबल प्रोसेसिंग एरिया को देखा और उसके संचालन पर चर्चा की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
