एस डी एम चुनार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को लंच पैकेट देने का दिया निर्देश
अहरौरा, मिर्जापुर / रविवार को दोपहर बाद लगभग चार बजे जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार अहरौरा जलाशय पहुंच कर अधिशासी अभियन्ता हरिशंकर प्रसाद से बांध के जल निकासी के सम्बंध में जानकारी प्राप्त किया और बांध का जलस्तर 358,01 होने पर बांध के सभी गेट को चार घंटे तक बंद करने का निर्देश दिया और कहा की यह देखिए की कितना पानी बढ़ रहा है फिर स्थिति देखकर कार्य करें।
इसके साथ ही साथ मौजूद उपजिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा को निर्देश दिया की जमालपुर क्षेत्र में जो भी बाढ़ प्रभावित लोग हैं उनके रूकने की ब्यवस्था विद्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर कराया जाय तथा उनके लिए लंच पैकेट और भोजन की व्यवस्था कराई जाए। अहरौरा बांध पहुंचे जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने अधिशासी अभियन्ता हरिशंकर प्रसाद से जमालपुर क्षेत्र में किस नदी और नहर से कितना पानी पहुंच रहा है जिसकी जानकारी लिया वही अधिशासी अभियन्ता ने डीएम को जलाशय का पानी गड़ई नदी में छोड़ने की स्थिति नक्सा दिखाकर समझाया। सब कुछ समझने के बाद जिलाधिकारी ने चार घंटे तक सभी गेट को बंद करने का निर्देश दिया। साथ में एस डी ओ सिंचाई ऋतुराज पांडेय, जे ई ओमप्रकाश राय सहित अन्य अधिकारी व किसान नेता प्रहलाद सिंह, सिद्धनाथ सिंह, गोपाल दास गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
