दर्लिपाली सुंदरगढ़। एनटीपीसी दर्लिपाली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में 17 अक्टूबर 2025 को जिला स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का सफल आयोजन किया गया। यह अभ्यास जिला आपातकालीन अनुभाग, कलेक्टरेट सुंदरगढ़, डी.डी.एफ एंड बी (राउरकेला डिवीजन) एवं एन.डी.आर.एफ (तीसरी बटालियन, मुंडली, कटक) के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में तत्परता, समन्वय और जन-जागरूकता को सशक्त बनाना था। कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ, एनटीपीसी की आपातकालीन टीमें, सीआईएसएफ (फायर विंग एवं सुरक्षा), जिला अग्निशमन सेवा तथा ओडीआरएफ टीमों ने संयुक्त रूप से आपदा स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की लाइव ड्रिल का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में सूरज कुमार पात्रनायक (एडीएम, सुंदरगढ़), बिभु प्रसाद (डी.डी.एफ एंड बी, राउरकेला), अश्विन कुमार पांडा (उप कलेक्टर, इमरजेंसी), श्रीमती सुजाता तिर्की (डीपीओ, ओएसडीएमए), अजय बरौरा (जिला अग्निशमन अधिकारी), रवीन्द्र शर्मा (मुख्य घटना नियंत्रक, एनटीपीसी-दर्लिपाली), इपिल बागे (साइट घटना नियंत्रक, एनटीपीसी-दर्लिपाली), ललितेंदु मोहंती (उप कमांडेंट, सीआईएसएफ-फायर विंग एवं सुरक्षा), धर्मेन्द्र सिंह (सहायक कमांडेंट, सीआईएसएफ-फायर विंग एवं सुरक्षा) तथा ओडीआरएफ टीम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का समन्वयन पी.के.एम. त्रिपाठी, एजीएम (सेफ्टी) द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन श्री ए. मोहंती, डीजीएम (सेफ्टी) द्वारा प्रस्तुत किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
