वाराणसी। आगामी 08 मार्च दिन-शनिवार को होने वाले “राष्ट्रीय लोक अदालत” को सफल बनाने हेतु बुधवार को प्रचार-प्रसार वाहनों को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव पाण्डेय द्वारा जनपद न्यायालय परिसर से फ्लैग दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि प्रचार-प्रसार वाहन आम जन के बीच आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूक करेंगे। जिससे अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो।
इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन संतराम, मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण के पी०ओ० अश्विनी कुमार दूबे प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय हरेन्द्र बहादुर सिंह, राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल प्रभारी/अपर जनपद न्यायाधीश एस०सी०/एस०टी० एक्ट अनिल कुमार पंचम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश विजय कुमार विश्वकर्मा, अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव तथा जनपद के अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।