*स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं जनहितकारी बनाने का दिया निर्देश*बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सक हुए सम्मानित
चंदौली। जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं की समीक्षा कर उन्हें और अधिक सक्रिय, पारदर्शी तथा जनोन्मुखी बनाना है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिले में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह सुलभतापूर्वक आम नागरिक को शासन के मंशानुरूप मिलता रहें।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की नियमित उपस्थिति अनिवार्य की जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य इकाइयों में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जन औषधि केंद्रों पर सभी दवाओं की उपलब्धता रही और लोगों को मिलती रहें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अस्पताल परिसरों में संतोषजनक स्वच्छता, शौचालय की व्यवस्था रहें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत, मिशन इंद्रधनुष, टीकाकरण अभियान, परिवार नियोजन कार्यक्रम आदि की प्रगति का मूल्यांकन के दौरान निर्देशित किया गया कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पारदर्शिता से पहुंचे।

जिलाधिकारी ने कहा कि सीएचसी/पीएचसी से आम आदमी को स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर ढंग से दिया जाय, ग्राउंड स्तर पर कार्य करें, लापरवाही न बरती जाएं। उन्होंने कहा कि सीएचसी/पीएचसी नवजात शिशुओ का डिस्चार्ज से पहले शत प्रतिशत जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जाय। टी बी पेशेंट्स का बेहतर तरीके से देखभाल सुनिश्चित होता रहे। बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सक को सम्मानित किया गया। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि जो निर्देश एवं दायित्व सौंपे गए हैं उसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें, जनता को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभता से मुहैया कराई जाए। संचारी रोगों पर नियंत्रण के संबंध में जिलाधिकारी ने डेंगू, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को सक्रिय रूप कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सीएचसी/पीएचसी के चिकित्साधिकारी उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।