जिला निर्वाचन अधिकारी ने शपथ दिलाकर,पहली बार वोटिंग करने वाले युवा मतदाताओं को किया प्रेरित

15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनपद में हुए विविध आयोजन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत आयोजित रंगोली, भाषण ,निबंध ,कबड्डी,खो-खो आदि के विजेताओं को शील्ड प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित, नव युवा मतदाताओं का अभिनंदन कर दिया गया मतदाता फोटो पहचान पत्र 

भदोही / 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का जनपद, तहसील व ब्लाक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जनपदीय कार्यक्रम केएनपीजी कालेज मैदान में जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह, स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की उपादेयता व प्रासंगिकता पर बल देते हुए इस वर्ष की थीम ‘वोटिंग जैसा  कुछ नहीं, ‘‘वोट जरूर डालेंगे हम’’ पर बल दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को शपथ दिलाई कि ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। केएनपीजी कॉलेज के मैदान पर आयोजित रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के विषय वस्तु को अंकित किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने भाषण, निबंध ,क्विज आदि प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर मतदाता दिवस पर बल दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े और सबसे जीवंत लोकतंत्र में समावेशी ,सुलभ, नैतिक, भागीदारी और उत्सव पूर्ण चुनाव की भावना पर बल दिया ।उन्होंने ‘मैं भारत हूं, हम भारत के मतदाता हैं’ के साथ लोगों को जागरूक किया। महिला कल्याण विभाग द्वारा कठपुतली नृत्य के माध्यम से भी जनपद वासियों को मतदान के महत्व से जागरूक किया गया।

       जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने नव युवा मतदाताओं का अभिनंदन कर मतदाता फोटो पहचान पत्र ईपिक वितरण किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य लोगों के बीच चुनावी जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने युवा मतदाताओं के नामांकन की सुविधा पर बल दिया। 

निर्वाचन कार्य व मतदाता जागरूकता मैं उल्लेखनीय योगदान देने वाले जनपद के स्वीप के विभिन्न कैटेगरी के आइकॉन अशोक गुप्ता, गौरव, जिला मास्टर ट्रेनर राकेश सिंह सहित बीएलओ, सुपरवाइजर, मतकार्मिकों, सांस्कृतिक कलाकारों के साथ राष्ट्रीय मतदाता पर आयोजित खो खो, कबड्डी बालक/बालिका वर्ग, निबंध, भाषण, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह के द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के जागरूक मतदाता विजय कुमार भटनागर, सत्य नारायण मोदनवाल एवं दिव्यांगजन मतदाता मुस्ताक अहमद, श्यामधर यादव को अंगवस्त्रम ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के संम्बोधन सहित ईवीएम, वीवीपैट जागरूकता शार्ट फिल्म, मैं भारत हूॅ, हम भारत के मतदाता आदि कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण जनपद के सभी डिग्री कॉलेज व आईटीआई में किया गया। जिसमें पहली बार वोटिंग करने वाले युवा उत्साहित होकर ,वोट देने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार से परिचित व उत्साहित हुए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के नेतृत्व में पुलिस लाईन, मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में विकास भवन सहित जनपद के सभी शासकीय/अशासकीय कार्यालय, संस्थाओं, प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय मतदाता शपथ दिलाकर लोगों को लोकतंत्र के महाउत्सव में अवश्य सहभागिता करने की प्रतिबद्धता की गई।

केएनपीजी कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ0 रमेश चन्द यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ भूपेन्द्र नारायण सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय मिश्रा, डीआईओएस अंशुमान, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव, विकास सिंह, वाहिद, जगदीश, हिंचलाल यादव आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *