चतुर्थ स्वर्गीय रामाज्ञा सिंह स्मृति जिला कैरम प्रतियोगिता का चौथा दिन
वाराणसी । ईंगलिसियालाइन स्थित श्रीमती चंद्रा त्रिपाठी स्मृति क्रीडाकक्ष में चल रही चतुर्थ स्वर्गीय रामाज्ञा सिंह स्मारक जिला कैरम प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज खेले गये
लीग मैचों मैं सीनियर खिलाड़ी जमुनाधर उर्फ झुनझुन गुप्ता ने युवा और प्रतिभा शादी खिलाड़ी अश्वनी मौर्य को संघर्षपूर्ण तीन सेटों में 15= 20 21=7 और 24=10 से और जुझारू खिलाड़ी नूरैन खान ने वरिष्ठ खिलाड़ी और अनुभवी खिलाड़ी विनोद यादव को संघर्ष पूर्ण तीन सीटों में 12=16, 18=10 और 16= 11 से पराजित करके पूर्ण अंक हासिल किया वहीं तो वहीं आज के तीसरे और चौथे मैच में क्रमशः नेशनल खिलाड़ी शिवदयाल यादव ने युवा प्रियांशु यादव को दो आसान सीटों में 15= 10 और 25 = 11 से उत्तर प्रदेश के नंबर दो खिलाड़ी प्रतिभावान कृष्णा दयाल यादव ने युवा शाहिद जमाल को 25= 11, 25 = 10 से पराजित करके महत्वपूर्ण अंक प्राप्त किये, कुल मिलाकर के अंक तालिका के हिसाब से लीग के चारों ग्रुप में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का निर्धारण लगभग हो चुका है मात्र दो मैच और शेष हैं इसके तुरंत बाद नॉकआउट अर्थात क्वार्टर फाइनल मैच प्रारंभ हो जाएंगे . 27 सितंबर को 6:30 बजे प्रतियोगिता का समापन समारोह होगा उससे पूर्व दोनों सेमीफाइनल तत्पश्चात फाइनल मैच खेला जाएगा। मैचों का कुशल संचालन प्रधान निर्णायक इंटरनेशनल रेफरी रमेश कुमार वर्मा की देखरेख में अश्वनी चक्रवाल, हर्षित केशरी,गौरव गुप्ता,अश्वनी मौर्या, श्रीप्रसाद सोनी,और प्रियांशु यादव ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
