गंगा नहर टूटने से हुए नुकसान सा मुआवजा दे जिला प्रशासन – कांग्रेस

वर्षों से नहीं हो रहा नहरों का मरम्मत कार्य, कांग्रेस सरकार में बिछाए गए नहरों के जाल से चलती है किसानों की जीविका – अरुण द्विवेदी 

चन्दौली ।  जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण द्विवेदी व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल गोधना में गंगा नहर की सड़क टूटने की खबर पर उक्त स्थान पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। वहां कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग पुलिस अधीक्षक लांग्हे, उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा व अन्य आला अधिकारियों से मिलकर तत्काल प्रभाव से इस संकट को दूर करने के लिए बातचीत किया। जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि गंगा नहर की सड़क टूट जाने से नहर का पूरा पानी स्थानीय लोगों के घरों में घुस गया व सैकड़ों एकड़ खेतों में   पानी घुस जाने से एक तरफ तो जनजीवन प्रभावित हुआ है वही खेतों की फसल का काफी नुकसान हुआ है।

कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी से किसानो की नुकसान हुए फसल व प्रभावित ग्रामीणों की हुई क्षति का उचित मुआवजा देने की मांग की। कांग्रेस जनों ने अविलंब सड़क व नहर की मरम्मत कराने की मांग की। रिहायशी घरों में पानी भर जाने से हुई क्षतिपूर्ति की भी मांग की। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पंडित कमलापति त्रिपाठी जी द्वारा सैकड़ो किलोमीटर की बनाई नहरों का सरकारों ने मरम्मत तक नहीं कराया। कांग्रेस की सरकार में बनाई गई इन्हीं नहरों के वजह से चंदौली को धान का कटोरा कहा जाता है। और किसानों की जीविका चलती है । कांग्रेस के 70 साल के विकास के बारे में बात करने वाले सिर्फ कांग्रेस के शासन में बने उपक्रमों को बेचना छोड़ दें और उनकी मरम्मत करा दें  तो कांग्रेस के विकास का हाल खुद ही समझ में आ जाएगा। किसानों और ग्रामीणों को उचित मुआवजा नहीं मिला तो कांग्रेस आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी । प्रतिनिधिमंडल में दयाराम पटेल, शाहिद तौसीफ, विजय गुप्ता, राकेश पाठक, दिलीप पाल ,मनोज यादव, मुन्नी पटेल, कन्हैया मोदनवाल, इकबाल अहमद, शाह रूख, गोलू, रमेश पांडेय आदि प्रमुख लोग सम्मिलित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *