दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल का हुआ वितरण

चन्दौली। दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से सोमवार को कृत्रिम यंत्र व ट्राई साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान  45 दिव्यांगजनों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख सदर संजय सिंह बबलू , स्विप आइकॉन राकेश रोशन द्वारा  दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की गयी । 

अतिथियों का स्वागत जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश नायक ने अंगवस्त्रम् व बुके प्रदान करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि दिव्यांगजन समाज के महत्वूर्ण अंग हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2014 में देश की बागडोर संभाली। इस दौरान प्रधानमंत्री ने दिव्यांगजनों को सम्मान देने का कार्य किया। इसके पूर्व दिव्यांगजनों को विकलांग कहा जाता था। साथ ही सरकार द्वारा दिव्यांगजनों की पेंशन राशि में वृद्धि करने के साथ ही रोजगार के लिए भी अनुदान योजना की भी शुरूआत की ताकि दिव्यांगजन आत्मनिर्भर व सशक्त होकर अपना जीवन यापन कर सकें। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में दिव्यांगजनों को प्रत्येक माह 1500 सौ रूपए की पेंशन राशि देने की योजना है। 

श्री जायसवाल ने कहा कि दिव्यांजनों को पेंशन देने के साथ ही कृत्रिम अंग व ट्राइसाइकिल का भी वितरण किया समय समय कर रही है। जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक ने कहा कि महिला व पुरूष दिव्यांगजनों को आपस में शादी करने पर 35 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाती है। साथ ही केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार की तरफ से दिव्यांग जनों के पुनर्वास एवं आत्मनिर्भर सहित कई महत्वपूर्ण योजनायें संचालित की जाती है विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने कहा कि भाजपा सरकार में दिव्यांगजनों का मान सम्मान बढ़ा है। साथ ही उन्हे आत्मनिर्भर व मजबूत बनाने के लिए कई सराहनीय प्रयास किया गया है।  इस मौके पर रत्नेश सिंह जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी, विष्णु, सपना सिंह, प्रिया कुमारी, विवेक सिंह धीरज, राजेश सिंह, बीबी सिंह, राजेश कुमार, ओमप्रकाश मौर्य, जयदेव विश्वकर्मा, अभिषेक जायसवाल, अमन राज सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला दिव्यांगजन स्वीप आईकान राकेश यादव रोशन ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *