सोनभद्र, सिंगरौली। विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के लिए अपने समावेशी सीएसआर कार्यक्रम के तहत, एनटीपीसी विन्ध्याचल ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर सिंगरौली ज़िले के लाभार्थियों को सहायक सामग्री वितरित की। वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख(विन्ध्याचल) उपस्थित रहे। साथ ही ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं एफएम), डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक(चिकित्सा) एवं देबब्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तीन ट्रायसाइकल, दो हियरिंग एड एवं एक कृत्रिम अंग लाभार्थियों को प्रदान किए गए, जो एनटीपीसी की गरिमा, सुगम्यता एवं सक्षम जीवन के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

इस पहल का संचालन एचआर एवं सीएसआर टीमों द्वारा किया गया। इस दौरान श्रीमती मृणालिनी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्रीमती कामना शर्मा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), कुंदन किशोर, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), महताब आलम, उप महाप्रबंधक (सीएसआर एंड आर एंड आर) एवं नीरज कुमार झा, वरिष्ठ सहायक अधिकारी (मानव संसाधन) उपस्थित रहे। एनटीपीसी विन्ध्याचल विशेष जरूरतों वाले व्यक्तियों को स्वावलंबी एवं सम्मानजनक जीवन की दिशा में सक्षम बनाकर समावेशी समाज निर्माण की अपनी दृष्टि को निरंतर मजबूती प्रदान कर रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
