हर बच्चे का कर्तव्य है की अपने माता पिता का ध्यान रखें -विनीत सिंह

क्षेत्र के एक हजार गरीबों को कम्बल वितरित किया गया
अहरौरा, मिर्जापुर। क्षेत्र के सुरहां ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को एमएलसी श्याम नरायन सिंह उर्फ विनीत सिंह ने सुरहां,दुर्वासा पुरा,खेदन के पुरा,लंगड़ के पुरा व गयासपुर के जरूरतमंदों में एक हजार कंबल वितरण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की इस ठंड में गरीबों को कम्बल वितरित करना पुण्य का काम है।
बतौर मुख्य अतिथि विनीत सिंह ने कहा कि समाज में सेवा भावना से कंबल वितरण किया जाता है। सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थायें भी इसी भावना से कार्य करती है। समाज में ऐसे मां ,पिता है, उनके बच्चों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता।
हर बच्चे का कर्तव्य है कि अपने मां व पिता का ध्यान रखे। जो अपने माता पिता का नहीं हुआ वह किसी का भी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि एक मां व पिता चार बच्चों का पालन पोषण कर लेता है,लेकिन चार पुत्र अपने मां पिता का देखभाल नहीं कर पाते। माता पिता छत्र छाया की तरह है,उनका हमेशा ध्यान रखना चाहिए। विशिष्ट अतिथि चन्दौली के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्र बली सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षण संस्थान होने से चन्दौली जनपद के साथ मीरजापुर जनपद से भी जुड़ाव हो गया। कार्यक्रम का सराहना किया। इस अवसर पर दिग्विजय सिंह, सोनू सिंह अजय सिंह,धीरज सिंह,आदित्य सिंह,सर्वेश सिंह,गौरी शंकर सिंह,कृपा शंकर उपाध्याय,मनोज सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।वही मालती देवी,रासपती, सबनम,उर्मीला ,जनमुर्ती ,राजपती, फुल्ला देवी,विमला,चौथी राम,जमालुद्दीन, राधेश्याम तथा अन्य को ठंढक में कंबल मिलते ही चेहरे खिल गये।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
