भाकियू लोकशक्ति की बैठक में पानी बिजली सड़क पर चर्चा 

अहरौरा मिर्जापुर, भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की बैठक शुक्रवार को दुर्गा मंदिर  हुई बैठक क्षेत्र के बिजली पानी जर्जर सड़क की समस्याओं पर चर्चा हुई और नायब तहसीलदार प्रताप नारायण ओझा को पत्रक देकर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया ।

बैठक की अध्यक्षता राम नरेश बिंद और संचालन डॉक्टर जे एस मौर्य जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ मिर्जापुर ने किया। 

  इस अवसर पर  जे एस मौर्य एवं योगेश सिंह जिला सचिव  द्वारा सभी का स्वागत किया गया।

बैठक में भाकियू लोकशक्ति के मुख्य महासचिव बजरंगी कुशवाहा, महासचिव करुणा शंकर शुक्ला,  अखिलेश त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष धर्मदेव उपाध्याय,वंश मणि दुबे ने अहरौरा व आसपास के किसानों के बिजली, पानी, सिंचाई, सड़क आदि से संबंधित समस्याओं पर अपने विचार रखे।

गोपाल दास गुप्ता ने कहा की बिजली कटौती से स्थानीय लोग अजीज आ चुके हैं।

सबसे खराब स्थिति अदलहाट फीडर की है।

जिलाध्यक्ष ने  अयोध्या के भरत कुंड परिसर में 17-18 अगस्त को आयोजित किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में अधिक से अधिक  लोगों से पहुंचने की अपील की ।

बैठक में नंदलाल सिंह पटेल  को तहसील उपाध्यक्ष, दीपक सिंह को तहसील सचिव, धर्मेंद्र चौहान  को ब्लॉक उपाध्यक्ष जमालपुर, राजकुमार सिंह को अहरौरा नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *