बिजली कटौती पर किसानों ने दर्ज कराई आपत्ति
अहरौरा, मिर्जापुर / अहरौरा मेन कैनाल समिति व भारतीय किसान यूनियन की सयुक्त बैठक बुधवार को दो बजे से अहरौरा बाध पर हुई बैठक में किसानों की समस्याओं को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्ध नाथ सिंह ने उठाया जिसके समाधान का आश्वासन सिंचाई विभाग के एक्सियन हरिशंकर प्रसाद ने दिया। बैठक में सिद्धनाथ सिंह ने कहा क्षेत्र के नहरों की हालत खस्ता हाल है नहर जलकुंभी से पटी हुई बैठक उसकी सफाई कराई जाए जहा भी नहर की पटरी क्षतिग्रस्त है उसको ठीक कराया जाय। प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह ने किसानों को बताया की धान की नर्सरी के सिंचाई के लिए गड़ई प्रणाली की सभी नहरो में पानी देने के लिए 12 जुलाई से गरई प्रणाली की में पानी दिया जाएगा।
अहरौरा मेन कैनाल में पानी देने के लिए 17 जुलाई से डोगिया जलाशय से पानी छोड़ा जायेगा।
किसान नेता गोपाल दास गुप्ता ने कहा की बिजली कटौती से जनता अजीज आ जा रही है रात में कई कई बार लाइन ट्रिप कर रही है जिससे किसानों सहित अन्य उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। बैठक में उपस्थित सिंचाई विभाग के एक्सियन हरिशंकर प्रसाद ने कहा की हम किसानों के साथ है उनकी हर समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा। बैठक में किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, वीरेंद्र सिंह ,परशुराम मौर्य, स्वामी दयाल सिंह, सहित जे ई सिंचाई ओमप्रकाश राव, आनंद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।