आपदा में मृतक के परिजनों को विधायक औराई द्वारा दी गई 4 लाख रूपये की आपदा सहायता धनराशि

भदोही / जनपद में आपदा में मृतक के परिजनों को शासन द्वारा मा.विधायक औराई दीनानाथ भास्कर द्वारा 4 लाख रूपये की आपदा सहायता धनराशि दी गई। 12 जुलाई 2025 को आकाशीय विद्युत से ग्राम समदा खास की निवासी 50 वर्षीय महिला सुधरदेवी पत्नी सुखाई राम की मृत्यु हो गई थी। औराई तहसीलदार सुनील कुमार द्वारा मौका और स्थलीय जांच उपरांत पीड़ित परिवार को शासन की तरफ से दी जाने वाली आपदा के अंतर्गत की अहैतुक सहायता प्रत्येक परिवार को चार -चार लाख रुपए की संस्तुति करके जिला मुख्यालय को भेज दिया गया था। मृतक के परिवार के खाते में चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता ऑनलाइन भेज दिया गया है। मा. विधायक औराई दीनानाथ भास्कर द्वारा परिजनों को सांकेतिक चेक प्रदान कर दुख की इस घड़ी में शासन-प्रशासन उनके साथ खड़ा है, के भाव का सांत्वना दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी औराई बरखा सिंह ,तहसीलदार सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *