प्रयागराज। [मनोज पांडेय]जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार के मार्गदर्शन एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जनपद प्रयागराज के गंगापार क्षेत्र के समस्त विकास खंडों के दिव्यांग बच्चों हेतु जनपद स्तरीय दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन बी०आर०सी० सोरांव में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभय श्रीवास्तव, उपनिदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, प्रयागराज मंडल तथा विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज एवं समाजसेवी सतीश कुमार गुप्त द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्य एवं शासन की मंशा पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा विकास पाण्डेय द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर 250 दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, हियरिंग एड, कैलिपर्स, सीपी चेयर, रोलेटर, बैसाखी सहित विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए। उपकरण वितरण में एलिम्को, कानपुर की तकनीकी टीम द्वारा सहयोग प्रदान किया गया, जिससे बच्चों एवं अभिभावकों को उपकरणों के सही उपयोग की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा “दिव्यांग बच्चों को सशक्त बनाना केवल एक योजना नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। ऐसे शिविर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।” विशिष्ट अतिथि ने कहा“जब प्रशासन, शिक्षा विभाग और समाज मिलकर कार्य करते हैं, तब दिव्यांग बच्चों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन दिखाई देता है। शासन की योजनाएँ तभी सफल होती हैं जब वे ज़मीनी स्तर तक पहुँचती हैं।”जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा“समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सहायक उपकरण एवं आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा।”
जिला समन्वयक समेकित शिक्षा विकास पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में कहा“दिव्यांगता किसी भी बच्चे की क्षमता को सीमित नहीं करती। आवश्यकता है समय पर पहचान, दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्माण तथा अभिभावकों को जागरूक करने की, ताकि बच्चे शासन की सभी योजनाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त कर सकें।”कार्यक्रम का आयोजन सुमन मिश्रा खंड शिक्षा अधिकारी, सोरांव की देखरेख में किया गया। उन्होंने कहा“खंड स्तर पर इस प्रकार के शिविर दिव्यांग बच्चों की पहचान, सहयोग एवं पुनर्वास में अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहे हैं।”सतीश गुप्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि, “दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क आवश्यक उपकरण मिलने से उनके सर्वांगीण विकास एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना को संबल प्राप्त हुआ।” कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से बबीता वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुभाष चंद्र, खंड विकास अधिकारी सोरांव, सतीश कुमार गुप्ता, समाजसेवी प्रयागराज, जय प्रकाश त्रिपाठी, बी०आर०सी० स्टाफ, विशेष शिक्षक (स्पेशल एजुकेटर्स), प्रशांत जादौन , अभिभावकगण एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही। उपकरण प्राप्त कर दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर प्रसन्नता एवं आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से दिखाई दिया, जिससे कार्यक्रम की सार्थकता और सफलता सिद्ध हुई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
