19
Sep
हिंदी स्वरचित कविता पाठ एवं कबीर के दोहों का सस्वर पाठ प्रतियोगिता का आयोजन धनबाद।हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में बीसीसीएल मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रों में 14 से 28 सितम्बर तक राजभाषा पखवाड़ा-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 19 सितम्बर को कोयला भवन मुख्यालय में दो सत्रों में कॉरपोरेट स्तरीय हिंदी स्वरचित कविता पाठ एवं कबीर के दोहों का सस्वर पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में निदेशक (मानव संसाधन)मुरली कृष्ण रमैया के अतिरिक्त महाप्रबन्धक (मानव संसाधन एवं राजभाषा)कुमार मनोज, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति नियोजन)अपूर्व कुमार मित्रा,महाप्रबंधक (मानव संसाधन)अर्पण घोष, उप-महाप्रबंधक (विधि)कुमार शरद सिन्हा, वरीय अनुवादक (राजभाषा,…
