28 सितम्बर को नागपुर में डिज़ाइन प्रदर्शनी : युवाओं के लिए करियर की नई राहें

नागपुर। युवा पीढ़ी के लिए रचनात्मक करियर अब पहले से कहीं अधिक संभावनाओं से भरे हुए हैं। इसी सोच को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से *भंवर राठौड़ डिज़ाइन स्टूडियो (BRDS)* नागपुर में एक विशेष *डिज़ाइन प्रदर्शनी* का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन 28 सितम्बर 2025 को इम्प्रेस मॉल स्थित नक्षत्र बैंक्वेट हॉल में होगा। प्रदर्शनी में कला, नवाचार और डिज़ाइन शिक्षा का संगम देखने को मिलेगा, जहाँ युवाओं को भविष्य के करियर अवसरों की झलक भी प्रस्तुत की जाएगी।

प्रदर्शनी में इंटीरियर डिज़ाइन कांसेप्ट, प्रोडक्ट प्रोटोटाइप, आर्किटेक्चरल मॉडल और आर्ट इंस्टॉलेशन जैसे कार्य प्रदर्शित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य केवल रचनात्मकता को सामने लाना नहीं, बल्कि यह भी दिखाना है कि डिज़ाइन के क्षेत्र में किस प्रकार करियर बनाया जा सकता है। इस अवसर पर शहर के कई प्रबुद्ध नागरिक, डिज़ाइन प्रेमी और उद्योग विशेषज्ञ भी शामिल होंगे, जिससे युवाओं को मार्गदर्शन और प्रेरणा दोनों मिलेगी।

नागपुर सेंटर की संस्थापक एवं क्रिएटिव डायरेक्टर *श्रीमती रीना पांडे* ने बताया कि “डिज़ाइन केवल सौंदर्य तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन को बदलने और नए अनुभव गढ़ने की प्रक्रिया है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से हम नागपुर के युवाओं को दिखाना चाहते हैं कि डिज़ाइन किस तरह उनके लिए भविष्य का सफल और रचनात्मक करियर विकल्प बन सकता है।”

भंवर राठौड़ डिज़ाइन स्टूडियो ने पिछले 18 वर्षों में हजारों छात्रों का मार्गदर्शन कर उन्हें देश और विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे NID, NIFT, CEPT, IIT और अंतरराष्ट्रीय डिज़ाइन विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए सक्षम बनाया है । BRDS के पूर्व छात्र आज फैशन, इंटीरियर डिज़ाइन, आर्किटेक्चर, एनीमेशन, फाइन आर्ट्स और प्रोडक्ट डिज़ाइन जैसे विविध क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। यही अनुभव और सफलताएँ इस प्रदर्शनी का आधार बनती हैं, जहाँ युवाओं को करियर संभावनाओं का सजीव परिचय कराया जाएगा।

आज डिज़ाइन से जुड़े करियर केवल शौक तक सीमित नहीं रह गए हैं। वास्तुकला में टिकाऊ भवनों और स्मार्ट सिटीज़ की माँग, इंटीरियर डिज़ाइन में वेलनेस-फोकस्ड स्पेस की ज़रूरत, फैशन में स्थिरता और डिजिटल फैशन का उदय, प्रोडक्ट डिज़ाइन में 3डी प्रिंटिंग और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग, एनीमेशन व डिजिटल मीडिया का स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में प्रवेश, और फाइन आर्ट्स में डिजिटल प्लेटफॉर्म व NFT का विस्तार, यह सब मिलकर युवाओं के सामने नए अवसरों का द्वार खोल रहे हैं। इस प्रदर्शनी का मक़सद युवाओं को यह समझाना है कि डिज़ाइन केवल एक कला नहीं बल्कि एक ऐसा करियर है, जो रचनात्मकता, तकनीक और उद्यमिता को साथ लेकर चलता है। यह उन्हें केवल नौकरी ही नहीं बल्कि दुनिया के स्वरूप और अनुभव को नया आकार देने का अवसर प्रदान करता है। 28 सितम्बर को नागपुर में होने वाली यह डिज़ाइन प्रदर्शनी न सिर्फ़ शहर की सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध करेगी, बल्कि युवाओं के लिए करियर की दिशा तय करने वाला प्रेरक मंच भी सिद्ध होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *