उप मुख्यमंत्री ने अटल एक व्यक्तित्व एक विचारधारा कार्यक्रम को किया संबोधित

प्रयागराज। [मनोज पांडेय ]उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को जिला पंचायत सभागार, प्रयागराज में ‘भारतरत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म-शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर आयोजित ‘अटल एक व्यक्तित्व–एक विचारधारा’ कार्यक्रम को संबोधित किया।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन, राष्ट्रवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों को अपने जीवन का संकल्प बनाया। उनका दूरदर्शी नेतृत्व, विकासोन्मुख विचारधारा तथा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाले निर्णय आज भी सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मार्गदर्शक हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वी. के. सिंह, महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, विधायकगण गुरु प्रसाद मौर्य, हर्षवर्धन वाजपेयी, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, भाजपा गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. नरेंद्र सिंह गौर एवं अन्य प्रतिष्ठितजन की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *