बरसात व बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हुई नहरों की मरम्मत कर टेल तक पानी पहुंचाने की मांग 

बैठक के बाद किसानों ने एस डी ओ को सौपा पत्रक 

अहरौरा, मिर्जापुर/ अहरौरा डोंगिया बांध मेन कैनाल समिति की बैठक शुक्रवार को अहरौरा बांध पर हुई बैठक में किसानों ने बरसात व बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई नहरों की मरम्मत करा कर टेल तक पानी पहुंचाने की मांग की गई।

इसके बाद सिंचाई विभाग के एसडीओ ऋतुराज सिंह को पत्रक सौपा साथ में जे ई मनोज सिंह, आनंद कुमार बिंद भी रहें ।

बैठक में किसानों ने कहा कि चौकिया ब्रांच नहर को 6 फीट से चलाने पर ही हेड के तरफ के कुलावे चल सकते हैं ।

चौकिया ब्रांच में लगभग डेढ़ किलोमीटर पर दीवाल नहर में बना देने से 150 बीघा जमीन की सिंचाई सुनिश्चित हो जाएगी।

 हुसेनपुर बीयर पर गड़ई प्रणाली की नहरो के संचालन हेतु नियमित रखने की मांग की गई। किसानों ने मनऊर चट्टी के पास मिल्की बरवा संपर्क मार्ग हेतु चौकिया ब्रांच नहर पर जर्जर पुल का निर्माण कराने,चौकिया ब्रांच नहर पर 21न. कुलावा के पास नहर कट रही है दोनों तरफ लाइनिंग कराने ,चौकिया ब्रांच में ढेबरा  पेट्रोल टंकी के पास पाइप लगाकर पुल बनाया गया है उसे हटाकर और  ऊंचा पुल बनाया जाए। देवरिला माइनर की खुदाई व सफाई कराई जाए। काकोरी ड्रेन में अनाधिकृत रूप से लऊदा व ग्राम मचखानी के पास अतिक्रमण  हटाया जाए। गरई प्रणाली के नहरो का संचालन बरसात न होने पर 25 सितंबर से किया जाएगा । भागवत ब्रांच नहर में कुदारन के पास दक्षिण तरफ की  सर्विस पटरी के किनारे से सिंचाई व गांव का पानी निकलता था जो अवरुद्ध है उसे खोला जाए। भागवत ब्रांच नहर में ग्राम धुरिया सोनकर बस्ती के पास पुल टूट गया है व जिगना ग्राम के पास का भी पुल टूटा है नवनिर्माण कराया जाए। पटिहटा माइनर में कुलावा नंबर तीन के  पास गेट टूटा हुआ है लगाया जाए पटिहटा माइनर में कल कलिया नदी के पहले यादव बस्ती के पास नहर टूटी है मरम्मत किया जाए। हाई लेवल फीडर का मरम्मत कराया जाए।  अहरौरा बांध डाक बंगला पर बैठक हाल का निर्माण कराया जाए।  खेमईपुर माइनर जगह-जगह टूटी है मरम्मत  व सफाई कराया जाए ।

बैठक में जलशक्ति मंत्री का कार्यक्रम बांध पर लेने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक की अध्यक्षता चौधरी रमेश,संचालन प्रहलाद सिंह ने किया। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, गोपाल दास गुप्ता,शिवप्रसाद सिंह,स्वामी दयाल सिंह, दीपक सिंह , अवनीश कुमार सिंह, बृजेश कुमार सिंह , मुकुटधारी सिंह, हीरालाल यादव ,विष्णु यादव, नंदलाल, विजेंद्र, बहादुर सिंह ,राम सिंगार सिंह ,अशोक कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *