किसानों का प्रतिनिधि मण्डल जलशक्ति मंत्री से मिलकर किया मुआवजे की मांग 

गड़ई और चन्द्रमा नदी में आई बाढ़ के कारण क्षति से कराया अवगत, नदियों, नहरों, माइनरों, नालों की खुदाई व मरम्मत तत्काल कराने के लिए दिया पत्रक

 चन्दौली । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से लखनऊ स्थित आवास पर किसानों ने मुलाक़ात कर चन्दौली में आई बाढ़ के सम्बन्ध में अवगत कराया। किसानों के प्रतिनिधि ने बताया कि चन्दौली में गड़ई नदी और चंद्रप्रभा नदी में आई भीषण बाढ़ के कारण जनपद की हज़ारों एकड़ धान की फ़सल जलमग्न हो गई जिसमें जानमाल की क्षति हुई है।

किसानों ने पत्रक देकर बताया कि गड़ई व चन्द्रप्रभा नदी की वर्षों से खुदाई नहीं हुई है सम्बन्धित नहरों माइनरों की दशा भी खराब है। सिंचाई के साथ साथ पानी निकासी के लिए खुदाई अतिआवश्यक है।तत्काल खुदाई करा कर मरम्मत किया जाए। साथ ही किसानों के धान की फ़सल की जो नष्ट हुई है उसका मुआवज़ा दिया जाए। इस  सन्दर्भ में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जिलाधिकारी चंदौली एवं चीफ सोन से वार्ता कर तत्काल मुआवज़ा किसानों को दिए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित किया कि आगामी कार्य योजना में तत्काल सर्वे कराकर दोनों नदियों की हेड से टेल तक की ख़ुदाई की जाये। साथ ही उससे संबंधित जो दो दर्जन से अधिक नाले नहरें व माइनरें हैं जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं उनकी भी खुदाई व मरम्मत करने का निर्देश दिया। किसानों की चिन्ता यह है कि क्षतिग्रस्त नहरों की तत्काल मरम्मत नहीं कराई गई तो बची हुई धान की फसल को सिंचाई के लिए पानी की समस्या खड़ी होगी। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *