ओडिशा के बुनकरों और बुनाई का उत्सव : दीपिका हस्तकरघा

राउरकेला। देश भर में पालित राष्ट्रीय हस्थकरघा दिवस के साथ इस्पात नगरी राउरकेला के हृदयस्थल में परिवर्तन की एक उल्लेखनीय कहानी रची जा रही है—एक ऐसी कहानी जहाँ परम्परा के धागों को सशक्तिकरण और अवसर के ताने-बाने में बुना जा रहा है। इस सबके बीच, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा अपने सीएसआर पहल के तहत स्थापित दीपिका हस्त करघा, एक जीवंत हस्थकरघा बुनाई इकाई है जिसे क्षेत्र के प्रमुख परोपकारी संगठनों में से एक, दीपिका महिला संघति द्वारा देखभाल और प्रतिबद्धता के साथ सँवारा एवं सींचा जा रहा है। 

दीपिका महिला जागृति संस्थान, सेक्टर-2 के परिसर में स्थित, यह केंद्र अत्याधुनिक हस्थकरघा उपकरणों और  सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें प्री-लूम उपकरण, फ्रेम लूम और पिट लूम आदि शामिल हैं। 2 अक्टूबर 2012 में अपने उद्घाटन के बाद से, यह केंद्र आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के जीवन में बदलाव ला रहा है-जिनमें से कई के पास कभी शिक्षा या तकनीकी कौशल तक की पहुँच नहीं थी।  इन वर्षों में, इन महिलाओं ने, जिनमें से कई ने पहले कभी करघे को हाथ नहीं लगाया था, हस्थकरघा बुनाई की जटिल कला में महारत हासिल कर ली है। धागा लपेटने की मूल बातें सीखने से लेकर जटिल डिज़ाइन वाली सूती और रेशमी साड़ियाँ एवं कपड़े बनाने तक का उनका सफ़र किसी सपने से कम नहीं है।

प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रत्येक महिला को मासिक वजीफा मिलता है, जिससे उन्हें आत्मविश्वास और क्षमता बढ़ने के साथ-साथ खुद को सहारा देने में मदद मिलती है। दीपिका हस्तकरघा के उत्पाद सेक्टर-5 मार्केट में स्थापित एक समर्पित दुकान ‘दीपिका हाउस’ के साथ-साथ विभिन्न प्रदर्शनियों में भी बेचे जा रहे हैं।

राष्ट्रीय हस्थकरघा दिवस के उपलक्ष्य में 7 अगस्त, 2025 को दीपिका हस्तकरघा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीपिका महिला संघती की अध्यक्षा श्रीमती नम्रता वर्मा ने समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर डीएमएस की सभी उपाध्यक्षाएँ, श्रीमती प्रभाती मिश्र, महाप्रबंधक प्रभारी (सीएसआर), सुश्री मुनमुन मित्रा, उप महाप्रबंधक (सीसआर), टी बी टोप्पो, डीएमएस की सचिव, श्रीमती सारिका कुमार, डीएमएस के शासी निकाय के सदस्य और हस्थकरघा केंद्र के प्रशिक्षु उपस्थित थे। इस अवसर पर एक फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षुओं ने हस्तकरघा इकाई में बनी साड़ियों का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों के बीच हस्थकरघा कपड़े पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। समारोह के उपलक्ष्य में एक केक काटा गया। श्रीमती सारिका कुमार ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया I

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *