भगवान विष्णु के दस अवतार के दर्शन कर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध
सोनभद्र। नगर स्थित श्री रामलीला मैदान में चल रहे विश्व प्रसिद्ध वृंदावन की रासलीला कार्यक्रम के छठें दिन दशावतार लीला का मंचन हुआ। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। स्वामी दाऊदयाल की मंडली के कलाकारों द्वारा लीला के अंतर्गत सखाओं से पता चला कि श्रीकृष्ण ने मिट्टी खाई है। मां यशोदा ने श्री कृष्ण का मुख खुलवाया तो उसमें गंगा, यमुना, सरस्वती, पहाड़ अनेक देवता और राक्षस दिखाई दिए। मां यशोदा डर गई। मां यशोदा ने श्रीकृष्ण से वन में अकेला जाने को मना किया। वह कहती हैं कि वहां बड़े-बड़े हाऊ रहते हैं तो बच्चों को खा जाते हैं। श्रीकृष्ण बोले मां मैंने अनेक अवतार धारण किए। लेकिन मुझे तो कोई हाऊ दिखाई नहीं दिया। मां यशोदा ने कहा जो अवतार धारण किए उन्हें मुझे दिखाओ। श्रीकृष्ण ने माता यशोदा को दशावतार के दर्शन करायें। गऊ, ब्राह्मण, संत एवं पृथ्वी की रक्षा हेतु श्रीकृष्ण ने मच्छ, कच्छप, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम एवं श्री राम आदि अवतार धारण कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। छठे दिन की लीला का समापन श्रीकृष्ण की दिव्य आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर समिति के जितेन्द्र सिंह, कृष्ण मुरारी गुप्ता, राम प्रसाद यादव, सचिन गुप्ता, धीरज जालान, सत्येंद्र, आशीष अग्रवाल, संदीप चौरसिया, राजेश सोनी आदि उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।