डीएपी लदी खड़ी ट्रक के केबिन में लगी आग, ट्रक का केबिन जलकर हुआ राख 

चर्चा खाना बना रहे थे केबिन में चालक व खलासी, पुलिस को कोई उपकरण खाना बनाने का केबिन में नहीं मिला 

अहरौरा, मिर्जापुर /  थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर स्थित मेहंदीपुर चुनार चौराहे के पास बुधवार को दोपहर लगभग दो बजे डी ए पी लादकर खड़ी ट्रक में आग लग गई जिससे आसपास  अफरा तफरी मच गई मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया इसके बाद भी केबिन जलकर राख हो गया।

चौकी प्रभारी अहरौरा नगर अविनाश त्रिपाठी ने बताया की वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर चुनार मेहंदीपुर चौराहे के पास वाराणसी की तरफ से डी ए पी खाद लादकर आ रही ट्रक का चालक दिलीप कुमार ने ट्रक खड़ी कर अपने खलासी जवाहिर के साथ नाश्ता करने चला गया इसी बीच ट्रक के केबिन से धुआं उठने लगा और देखते देखते आग लग गई और तेज लपटे उठने लगी। इसी बीच किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने पास स्थित एक पेट्रोल टंकी से अग्नि शमन यंत्र लाकर तथ्य स्थानीय लोगों के सहयोग और नगर पालिका से आए टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया। ट्रक चालक 42 वर्षीय दिलीप कुमार निवासी करौदी खुर्द थाना सतरिक बाराबंकी ने बताया की वह शाहजहांपुर से 700 बोरी डी ए पी खाद लाद कर सोनभद्र जा रहा था दोपहर का समय एव भुख लगने के कारण ट्रक खड़ी करके खलासी जवाहिर निवासी करमदी खुर्द सतरिक बाराबंकी के साथ ट्रक खड़ी कर के नाश्ता करने जा रहा था इसी बीच ट्रक में अचानक आग लग गई ।  एस आई मुनीराम यादव ने बताया की ट्रक में लदा खाद सुरक्षित है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *