वर्तमान में यूपी निवेशकों के लिए महत्पूर्ण डेस्टिनेशन बन चुका है – नितिन अग्रवाल

आबकारी मंत्री की अध्यक्षता में एक दिवसीय निवेशक सम्मेलन का सफल आयोजन, निवेशक सम्मेलन में लगभग 3600 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए

लखनऊ, / प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में आज यहां इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में एक दिवसीय निवेशक सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। सम्मेलन में देश-विदेश से आए निवेशक, औद्योगिक समूह एवं स्टार्टअप प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। इस निवेशक सम्मेलन में लगभग 3600 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। अन्य बहुत से निवेशकों ने भी इसमें रूचि दिखायी है। इस सम्मेलन का उद्देश्य प्रदेश में अल्कोहल निर्माण, वितरण, विपणन आधारित उद्योगों एवं इससे सम्बन्धित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करना, सम्बन्धित उद्योगों को सुगम नीति वातावरण उपलब्ध कराना तथा निवेशकों को नीति-सम्बन्धी जानकारी प्रदान करना था। इस अवसर पर यूपी इकोनॉमिक रिपोर्ट बुक का लोकापर्ण भी किया गया।

श्री नितिन अग्रवाल जी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि पहली बार उत्तर प्रदेश में इस प्रकार का भव्य आयोजन हो रहा है। यह उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों और नेतृत्व से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि आठ वर्ष पहले प्रदेश निवेशकों को पसंद हो सकता है इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते थे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरा परिदृश्य बदला है और वर्तमान में यूपी निवेशकों के लिए महत्पूर्ण डेस्टिनेशन बन चुका है। उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश को कन्ज्यूमर स्टेट कहा जाता था, आज वह छवि बदल चुकी है और प्रदेश को प्रोडेक्शन स्टेट के रूप में जाना जाने लगा है। 

आबकारी मंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की तथा भारत के सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में स्थान बनाने का श्रेय उन्हें दिया। इसी क्रम में उनके द्वारा यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं तथा यू.पी. में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था आकार ले रही है, जिसके परिणामस्वरूप जमीन पर स्पष्ट रूप से परिवर्तन दिखाई दे रहे हैं। आबकारी विभाग द्वारा इस आयोजन के सफल संचालन में योगदान देने वाले सभी निवेशकों, प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। इस प्रकार सफल आयोजन से राज्य में निवेश का नया द्वार खुला है, जो राज्य की आर्थिक प्रगति एवं रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। निवेशक सम्मेलन में नई आबकारी नीति, उद्योग के लिए अनुकूल नियम एवं प्रोत्साहन योजनाएं, ई-गवर्नेंस और पारदर्शिता के लिए तकनीकी पहल, निवेशकों के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस प्रणाली एवं ऑनलाइन लाइसेंसिंग प्रणाली तथ विभिन्न निवेश प्रस्तावों, जिसमें एल्कोहल निर्माण, ब्रिवरी, वाइनरी व अन्य सम्बद्ध क्षेत्रों में निवेश सम्मिलित हैं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर आबकारी आयुक्त, डॉ. आदर्श सिंह, वरिष्ठ अधिकारीगण  एवं उद्यमी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *