मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

यात्रियों को संभालने में जुटी जीआरपी और आरपीएफ की टीम

डीडीयू नगर। प्रयागराज महाकुंभ में सबसे महत्वपूर्ण मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए स्नानार्थियों की भीड़ स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उमड़ने लगी है। सोमवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पचास हजार से अधिक भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को संभालने में आरपीएफ, जीआरपी स्टेशन अधीक्षक,वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट गये। यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज ने स्वयं कमान संभाल ली है। वहीं मंडल रेल प्रबंधक पल पल पर निगाह रखे हुए हैं। यही नहीं जोनल अधिकारियों की भी निगाह जुटी है।

माघ माह में अमावस्या तिथि को स्नान का अत्यधिक महत्व है। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में दस करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है। इसकी बानगी डीडीयू स्टेशन पर दिखाई दे रही है। रविवार से ही स्टेशन पर अप और डाउन की ट्रेनो में अत्यधिक भीड़ रही है। विशेष कर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में यात्री भूसे की तरह लद कर जा रहे हैं। रविवार को यात्रियों की भीड़ को देखते हुए वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज स्वयं रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया। सोमवार को भी 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ डीडीयू स्टेशन पर जुट गई। प्रयागराज से आने वाली ट्रेनों से भी स्नानार्थी भर-भर कर पहुंच रहे हैं। यहां से पटना और गया रूट की ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षित सवार कराना टेढ़ी खीर साबित हो रही है। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह, सीएसजी एनके मिश्र आदि की देख रेख में टीम जुटी हुई है। वरीय मडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज ने कहा कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया हैं।

कंट्रोल रूम से रखी जा रही है निगाह

 स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के भीड़ पर निगाह रखने के लिए स्टेशन निदेशक के रूम को कंट्रोल रूम में तब्दील कर दिया गया है। यहां चौबीस घंटे के लिए मंडल स्तरीय एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। यहीं नहीं यहां सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता विभाग की टीम को तैनात किया गया है। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज ने कहा कि स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

महाकुंभ में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए डीडीयू स्टेशन के मुख्य गेट पर ही यात्री सहायता केंद्र की स्थापना की गई है। यहां आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारियों के साथ ही वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की टीम लगाई गई है। यहां टीटीई यात्रियों को सही जानकारी दे रहे हैं।साथ ही यहां कुंभ स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग बताई जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *