राउरकेला। सिंटरिंग प्लांट-3 (एसपी-3) में त्वरित पहचान योजना के अंतर्गत ठेका श्रमिकों को सम्मानित करने हेतु 19 दिसंबर 2025 को एसपी-3 के सम्मेलन कक्ष में एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक प्रभारी (एसपी-3), कल्याण समाजदार ने की तथा उन्होंने विभाग में कार्यरत 20 ठेका श्रमिकों को उनके कड़ी मेहनत, समर्पण एवं संयंत्र के प्रदर्शन में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर महाप्रबंधक (यांत्रिक), अनुग्रह एक्का, महाप्रबंधक (विद्युत), कामेश्वर सिंह, महाप्रबंधक (परिचालन), सौभाग्य कुमार महंती, उप प्रबंधक (मानव संसाधन-सीएलसी), विज्ञान पात्र सहित सिंटरिंग प्लांट-3 के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

समारोह को संबोधित करते हुए समाजदार ने महामरामत्ती, नियोजित शटडाउन, महत्वपूर्ण परिचालन, रखरखाव एवं हाउसकीपिंग गतिविधियों के दौरान सुरक्षित कार्य प्रथाओं का लगातार पालन करते हुए समर्पित और ईमानदार प्रयासों के लिए पुरस्कार विजेताओं की सराहना की। । उन्होंने ठेका श्रमिकों को सिंटरिंग प्लांट-3 का वास्तविक “प्रगति का सहभागी” बताया।
कार्यक्रम का समन्वय सहायक महाप्रबंधक (सिंटरिंग प्लांट-3), आशीष कुमार शरण द्वारा किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
