राउरकेला इस्‍पात संयंत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के जीवनसाथियों के लिए परामर्श कार्यशाला ‘रोशनी’ सक्षम साथी’ का आयोजन

राउरकेला। जुलाई से सितंबर 2025 के बीच सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के जीवनसाथियों के लिए 23 जून को सिविक सेंटर में ‘रोशनी-सक्षम साथी’ नामक परामर्श कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य महा प्रबंधक (यूटिलिटीज एवं पर्यावरण),   हीरालाल महापात्र थे, जबकि महा प्रबंधक (एच.आर.-परियेाजना, सी.एल.सी., टी. एंड एम.),  जी.आर.दास  सम्मानित अतिथि थे।

 महापात्र ने सभा को संबोधित करते हुए प्रतिभागियों को उनके जीवनसाथियों को दिए गए दृढ़ समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने उनसे आग्रह किया कि वे इस भावना को सेवानिवृत्ति में भी जारी रखें, तथा अपने जीवनसाथियों को जीवन के इस नए चरण को अपनाने और उसमें ढलने में सहायता करें।

इस अवसर पर बोलते हुए  दास ने जीवनसाथियों को सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सहयोग  करने और उनके साथ सहानुभूति रखने के लिए आग्रह किया, ताकि सेवानिवृत्ति के बाद अपने जीवन में उन्हें एक सहज और सकारात्मक बदलाव से निपटने में मदद मिल सके। सत्र विशेषज्ञ (आर्ट ऑफ लिविंग), सुश्री बलबिंदर कौर द्वारा ‘सेवानिवृत्ति के बाद जीवन के एक नए चरण में सहज बदलाव के लिए जरूरी मानसिकता’ पर एक सत्र लिया गया, जबकि सहायक महा प्रबंधक (वित्‍त एवं लेखा),  पप्पू कुमार ने वित्तीय सुरक्षा योजना के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। सहायक महा प्रबंधक (टी.ई.-उद्यानकृषि),  पुरुषोत्तम साहू ने सेवानिवृत्ति के बाद की व्यस्तता पर सुझाव साझा किए, जबकि अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ओ.एच.एस.सी.), डॉ. एस.कुमार ने ‘एक सार्थक जीवन के लिए अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समग्र दृष्टिकोण को सुनिश्चित करने’ के बारे में बात की।

सहायक प्रबंधक (एच.आर.),  एस.पी.माझी ने सभा का स्वागत किया और औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित भी किया। कार्यशाला का संचालन सहायक महा प्रबंधक (मानव संसाधन), सुश्री ज्योति ओड़या द्वारा श्रम निरीक्षक,  के.के. परिडा और एच.आर.-ई.आर. एवं सी., ने टीम के सहयोग से किया गया। उल्लेखनीय है कि, यह कार्यशाला नियमित अंतराल पर आयोजित की जाती है, जिसमें सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पुत्रों के साथ जीवनसाथियों को शामिल किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *