विदेशी पर्यटन के क्षेत्र में उ0प्र0 को पहले स्थान पर स्थापित करने के लिए विधायकगणों का परामर्श बहुमूल्य – जयवीर सिंह

पर्यटन मंत्री की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु गठित पर्यटन स्थाई समिति की बैठक सम्पन्न

विधायकगणों ने उ0प्र0 को पर्यटन के क्षेत्र में अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनाने के लिए परामर्श एवं प्रस्ताव दिए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु गठित पर्यटन स्थाई समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैठक में उपस्थित विधायकों से अनुरोध किया कि उ0प्र0 में पर्यटन के परिदृश्य को व्यापक फलक देने के लिए उनके द्वारा दिये गये सुझावों एवं परामर्श को धरातल पर अक्षरशः उतारा जायेगा। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि विधायकगण अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित प्राचीन पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों तथा प्राकृतिक स्थलों के बारे में प्रस्ताव दें, जिससे उ0प्र0 को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा किमुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उ0प्र0 घरेलू पर्यटन में पहले स्थान पर है। 

पर्यटन मंत्री आज गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में आयोजित इस बैठक में विधायक भगवान सिंह कुशवाहा आगरा, श्यामलाल राही सिद्धार्थनगर, मनीष कुमार उर्फ मन्टू कुशीनगर, श्रीमती नीलिमा कटियार कानपुर, हर्षवर्धन बाजपेयी प्रयागराज, रमाशंकर सिंह मिर्जापुर, उमरअली खांन सहारनपुर, कमलाकांत राजभर उर्फ पप्पू आजमगढ़, अविनाश चन्द्र द्विवेदी चित्रकूट तथा वेद प्रकाश गुप्ता सदस्य विधानसभा अयोध्या उपस्थित थे। सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में कराये गये पर्यटन संबंधी कार्यों की जानकारी दी तथा नये स्थलों के पर्यटन विकास हेतु परामर्श दिये। श्रीमती नीलिमा कटियार कानपुर, उमर अली खान विधायक सहारनपुर, वेद प्रकाश गुप्ता विधायक अयोध्या ने कई स्थलों के पर्यटन विकास का प्रस्ताव किया। इस अवसर पर विभाग की ओर से पर्यटन नीति-2022 में पर्यटन क्षेत्र में निवेश आमंत्रित करने एवं इकाईयों को छूट देकर बढ़ावा देने पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। विदेशों से भारत में प्राकृतिक भ्रमण एवं चिकित्सा कराने आने वाले विदेशियों को वेलनेस सेंटर से जोड़ने पर भी विचार मंथन किया गया। बैठक में विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया, पर्यटन सलाहकार जे0पी0 सिंह, संयुक्त निदेशक वीरेश कुमार, प्रीति श्रीवास्तव, वित्त नियंत्रक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *