रात में मिली सूचना पर वन विभाग ने किया त्वरित कार्रवाई
नौगढ़। आरक्षित वन भूमि पर कब्जा जमाने की मंशा लेकर की जा रही नई तरह की साजिश को वन विभाग ने विफल कर दिया है। मझगाई रेंज के भैसौड़ा कंपार्टमेंट नंबर-4 में धौरवानार नाला के समीप मजदूरों से झाड़ियों की सफाई कराकर के अवैध रूप से भूमि पर कब्जा करने की अतिक्रमणकारियों का जारी प्रयास की सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मजदूरों को खदेड़ दिया।
आशंका जताया जा रहा है कि अतिक्रमणकारियों का भविष्य में वन भूमि को कृषि योग्य बतलाकर अधिकार का दावा करने की तैयारी चल रहा था। क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को देर रात मुखबिर की
सूचना पर वन विभाग की गठित टीम ने मौके पर पहुंच कर के झाड़ियों की सफाई व पेड़ पौधों को नष्ट करने में लगे मजदूरों को खदेड़ कर भूमि पर अतिक्रमण होने से रोक दिया। वन क्षेत्राधिकारी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि वनभूमि पर कब्जे की कोशिश कानूनी अपराध है। मजदूरी या लालच देकर स्थानीय वनवासियों को इस अवैध गतिविधि में शामिल कराने वालों को एकदम नहीं बख्शा जाएगा। बताया कि वन भूमि व संपदा को क्षति पहुंचाने में संलिप्तता बरतने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई किया जाएगा। कहा कि जंगल केवल विभाग की नहीं, बल्कि समाज की साझा धरोहर है। क्षेत्रीय जनों से अपील करते हुए कहा कि जंगल रहेगा तभी वनवासी और आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रहेंगी। अगर कोई व्यक्ति या गैंग रोजगार या बहाने से वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करे, तो तत्काल विभाग को सूचना दें। वनविभाग की टीम में वन दरोगा महेंद्र सिंह चौहान, शोभित श्रीवास्तव, वनरक्षक शिवपाल सिंह, अभिषेक चतुर्वेदी सहित अन्य वन कर्मी शामिल रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
