चंदौली। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों का प्रतिनिधिमंडल बाढ़ प्रभावित गांव बडउर,पैतुआ चुरमूली मटपुरवा रामगढ़ हथियानी मे दौरा कर ग्रामीणों से मिलकर हाल-चाल जाना। वहीं जिला प्रशासन की अनदेखी पर कांग्रेस जनो ने रोष व्यक्त किया।, इस दौरान कांग्रेस जनों को ग्रामीणों ने बताया की शासन व प्रशासन के द्वारा अभी तक न कोई सुधी ली गई न ही किसी ने दौरा किया है ।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि कई गांव में बाढ़ का पानी घर में घुस गया है लोग घर छोड़कर बाहर जीने पर विवश है पर प्रशासन द्वारा अभी तक किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति को गांवों में भेजा नहीं गया है न ही कोई राहत सामग्री वितरित की गई है। जिससे बाढ़ प्रभावित लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। श्री द्विवेदी ने जिला प्रशासन से मांग किया कि अविलंब बाढ़ ग्रस्त गांव में दौरा कर राहत सामग्री वितरित करायें । किसानों के हजारों एकड़ जलमग्न हुई फसल का तत्काल मुआवजा दिया जाए। इस दौरान दयाराम पटेल, राकेश सिंह, शाहिद तौसीफ, शिवेंद्र मिश्रा, श्री कांत पाठक, राकेश पाठक, राजेश तिवारी, पंकज तिवारी, अविनाश मिश्रा, चंद्रभान मिश्रा, राम जी राम, भीषण राम, सुभाष प्रजापति, रविंद्र चौहान, उजेश निगम आदि प्रमुख लोग रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
