नगर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस जनों ने अधिशाषी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 चन्दौली । मुगलसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने नगर की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर आज नगर पालिका कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि नई बस्ती वार्ड के मलिन बस्ती में सैकड़ो की संख्या में वनवासी लोग रहते हैं जहां पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है, न ही नल के पानी का वहां कनेक्शन है, न ही कोई हैंडपंप की व्यवस्था है । पानी के नाम पर एक कुआं है जिसका पानी काफी दूषित हो चूका है, पानी में कीड़े पड़ गये हैं,काई जमा हुआ है। विगत 25 मई को पानी के किल्लत के कारण उक्त बस्ती की दो बहने वहां से दूर गंगा नहर में स्नान करने गई थी जिनका डूबने के कारण मौत हो गया। उक्त बस्ती में रास्ते खराब है वहां प्रकाश की व्यवस्था भी नहीं है भाजपा सरकार दलित विरोधी है।

वहीं पथरा, परशुरामपुर, महमूदपुर,नई बस्ती सहित कई वार्डों में पानी की जबरदस्त समस्या है, नगर के कई वार्डों की सड़क खराब हो चुकी है जिससे प्रशासन के कान पर जूँ तक नहीं रेंक रहा है। नगर के खम्भो  पर स्ट्रीट लाइट, बल्ब फ्यूज होने से अंधेरा बना हुआ। बरसात का आगमन होने वाला है नालियां व सीवर पूरी तरह भरा हुआ है। प्रशासन की अनदेखी बरसात में नगर को संकट की स्थिति पैदा करेगा।

 शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि 15 मार्च 2025 को हुए विभिन्न वार्डों के विकास कार्य के लिए हुए निविदा में हो रहे कार्य एस्टीमेट के तहत ही किया जाए मानक के विपरीत कार्य न किया जाये,शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी प्रत्येक वार्डों में मॉनिटरिंग करने का कार्य करेंगे। 

 कांग्रेस जनों ने कहा कि उक्त मांगों को अविलंब पूरा नहीं किया गया तो कांग्रेस जन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

 ज्ञापन देने वालों में शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, शाहिद तौसीफ, विजय गुप्ता,सभासद मोहम्मद आफताब, संतोष तिवारी,अनवर सादात, मोहम्मद नियाज, साबिर राईन, संजय जयसवाल, रमेश पांडेय, मोहम्मद आरिफ, मनोज यादव,शिशिर गुप्ता आदि प्रमुख लोग शामिल रहे थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *