कांग्रेस जनों ने महाकुम्भ हादसे पर दुख व्यक्त किया, गतात्मा की शान्ति हेतु की गयी प्रार्थना 

 चन्दौली ।  मुगलसराय, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस जनों ने मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम प्रयागराज में हुए हादसे में श्रद्धालुओं के मृत्यु  पर काली महाल चौराहा स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में मृतकों की आत्मा की शांति  एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ लाभ की प्रार्थना की गयी।

निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा धर्म और संस्कृति के महाकुंभ में 38 से अधिक श्रद्धालुओं ने जान गवां दी तथा और आंकलन अभी आ रहे हैं, सैंकड़ों घायल हैं। किसी का बेटा चला गया, किसी की पत्नी, किसी की माँ, किसी का बाप चला गया। कहा कि भाजपा की सरकार ने महाकुंभ को बांट दिया है। एक तरफ संगम में वीवीआईपी की जी-हजूरी तो दूसरी ओर तकलीफों से कराह रहे श्रद्धालुओं के दर्द हैं। ये सनातन परंपराओं का अपमान है क्योंकि प्रभु के घर में सब बराबर है। अव्यवस्था पहले दिन से दिख रही थी। तीर्थयात्रियों के लिए न विश्राम की सम्पूर्ण व्यवस्था, न शौचालय, न सही सफाई, न शुद्ध भोजन – पानी, न सही स्नान की व्यवस्था। श्रद्धालुओं को हर चीज के लिए संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है।  सरकार संवेदनाहीन हो चुकी है, श्रद्धालुओं के मन में तकलीफें है। ये देवतुल्य श्रद्धालु ही महाकुंभ की शोभा है और इनकी व्यवस्था करना सरकार का  मुख्य दायित्व है। महाकुम्भ में सिर्फ वीवीआईपी प्रोटोकॉल, बड़े बड़े उद्योगपतियों, वीवीआईपी विदेशी मेहमानों, मंत्रियों , विधायकों , सांसदों, अफसरशाही की चाकरी व आवभगत में जनता के लिए की गई अधूरी तैयारी व अनदेखी ने अनुभवहीन डबल इंजन सरकार के दावों, झूठा श्रेय लेने की होड़ और मिथ्या प्रचार को उजागर कर दिया।

योगी सरकार व प्रशासन सिर्फ़ वीआईपी की खातिरदारी व सुविधाएं देने में लगा रहा व अपने दायित्वों को भूल, असल कर्तव्य के पथ से भटक गए । वीवीआईपी मूवमेंट के लिए एक तरफ़ की सड़क बंद कर देना, लाखों श्रद्धालुओं, विशेषतः बुजर्गों-महिलाओं-बच्चों को कई किलोमीटर पैदल चलने को अपने हाल छोड़ देना, वो भी जब रास्ते में पानी व शौचालय का समुचित इंतज़ाम न हो, योगी सरकार की बदइंतज़ामी को दर्शाता है।

याद रहे, महाकुंभ धर्म और संस्कृति का संगम है। यह दलगत राजनीति का विषय कभी नहीं हो सकता । कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता,बृजेश गुप्ता, दशरथ चौहान, विजय गुप्ता,डा• नन्दलाल गुप्ता, ट्रिजा एलियट, हम्मीर शाह जायसवाल, रामसेवक पटेल,मृत्युंजय शर्मा, राकेश राज, हंसराज शर्मा,ऋषि दयाल,दिपक गुप्ता,रामआश्रय शर्मा,हेलन पैट्रिक, देवेश कुमार,अलियार गुप्ता,अजय चौहान आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *