कांग्रेस ने की आतंकी हमले की निन्दा,कैंडल जलाकर अर्पित की श्रद्धांजलि 

आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है, सरकार सिर्फ खोखले भाषण नहीं, सख्त से सख्त कार्रवाई करे – रामजी गुप्ता

पीडीडीयू नगर। काली महाल चौराहा स्थित राजीव गांधी पार्क में कांग्रेस जनों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में कई पर्यटकों के मारे जाने पर उनको कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। कांग्रेस जनों ने शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना किया। 

पीसीसी सदस्य व पूर्व शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता हूं। इस नृशंस हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमले की ख़बर अत्यंत दु:खद एवं शर्मनाक है। ऐसे कृत्यों की जितने कठोर शब्दों में निंदा की जाए, कम है।हमले में कई लोगों के हताहत होने की सूचना पीड़ादायक है।आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है, सरकार सिर्फ खोखले भाषण नहीं, सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

कहा पहलगाम में हुआ आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय है। यह मोदी सरकार की नीतियों की सच्चाई को उजागर करता है। नोटबंदी, धारा 370 हटाना, और राज्य का विशेष दर्जा छीनकर केंद्र शासित बनाना — ये सारे फैसले कश्मीर में अमन लाने के नाम पर थोपे गए थे। लेकिन आज कश्मीर में डर है, मातम है, और आतंक है।आपके फैसलों ने आतंकवाद को कमजोर नहीं किया, बल्कि उसे नई ऊर्जा दी है।यह हमला सरकार की नीतिगत विफलता का जीवंत प्रमाण है — और सरकार को इसकी ज़िम्मेदारी लेनी होगी। कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता,नेहाल अख्तर, सतपाल सिंह, दशरथ चौहान, विजय गुप्ता,राकेश सिंह,भीम सिंह,डा•नन्दलाल गुप्ता, ट्रिजा एलियट, रामसेवक पटेल, महेश मंडल, फैयाज अंसारी,धर्मवीर, राकेश राज,मोहन गुप्ता, हेलन पैट्रिक, मुन्नी देवी,पवन सैमसंग,रमेश सिंह,गोपाल जायसवाल, नन्हे भाई,अलियार गुप्ता, श्रीकांत आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *