चन्दौली। मुगलसराय शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आज मुगलसराय तहसील पर निशुल्क कानूनी सलाह शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बृजेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस आम आदमी के साथ उसके हर दुख सुख में खड़ी है , समय-समय पर निरंतर इस तरह के शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें गरीब असहाय लोगों के लिए कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम में अधिवक्ता प्रभु नारायण तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के इस तरह के कार्यक्रम में मैं अपना योगदान देता रहूंगा, कांग्रेस पार्टी का यह कार्य सराहनीय है।
कार्यक्रम में सर्वश्री दयाराम पटेल, शाहिद तौसीफ विजय गुप्ता, अनवर सादात, ध्रुव सिंह, त्ट्रीजा एलियट, कन्हैया, मदनलाल, अभिषेक मिश्रा, संजय जयसवाल, मेहंदी हसन सहित अधिवक्ता गण संतोष पासवान और आनंद जायसवाल ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
