कांग्रेस ने मनाया कारगिल विजय दिवस 

मुगलसराय । जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत सुभाष पार्क में कारगिल विजय दिवस के मौके पर कारगिल में शहीद हुए हमारे देश के पराक्रमी सैनिकों को  श्रद्धांजलि दी गई, कांग्रेस जनों ने उनको नमन किया इस दौरान आयोजित गोष्ठी में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि  कारगिल विजय दिवस हमारी जांबाज सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान की गाथा को याद दिलाता है। कारगिल युद्ध में हमारे बहादुर जवानों ने कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए, अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा की, कारगिल युद्ध के दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के शासनकाल के दौरान खरीदी गई बोफोर्स तोप का उपयोग काफी कारगर रहा हमारे देश के सैनिक जय बोफोर्स और राजीव गांधी अमर रहे का नारा लगा रहे थे ।  

गोष्ठी में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि हमारे देश के पराक्रमी जांबाज बहादुर सैनिकों ने कारगिल के दुर्गम व ऊंची चोटियों पर लड़ते हुए हमारे सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी, उनका बलिदान देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों  में अंकित है देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीर शहीदों को नमन!  कार्यक्रम में दयाराम पटेल शाहिद तौसीफ विजय गुप्ता राकेश पाठक नवीन पांडेय मोहम्मद इरफान हमीर शाह जयसवाल नेहाल अख्तर संतोष तिवारी अनवर सादात मृत्युंजय शर्मा कन्हैया मोदनवाल अवनीश शर्मा, मनोज यादव इसरार कुरैशी ऋषि दयाल रमेश पांडेय दिलीप पाल नवासी गुप्ता साबिर राईन मुन्नी पटेल शाहरुख गोलू राम आश्रय रावत इकबाल अहमद भोला महतो आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *