कोन / सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों व गौ-तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोन पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि पशु तस्कर, बड़ी तादाद में गोवंश को अमिला धाम के नीचे ग्राम झरिया से होते हुए बिहार में बेचने हेतु ले जा रहे है।
उक्त प्राप्त सूचना पर थाना कोन पुलिस 04 टीमें द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी करते हुए कुल 67 राशि गोवंश बरामद किया गया तथा मौके से 02 नफर अभियुक्त उपेन्द्र कुमार पुत्र रामनाथ उम्र लगभग 35 वर्ष व रमाशंकर पुत्र करमू उम्र लगभग 30 वर्ष निवासीगण डुमुरका, थाना अधौरा, जिला भभुआ, बिहार को गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोन पर मु0अ0सं0- 98/2025 धारा 3/5 ए/5 बी/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह कोन, शिव प्रकाश यादव, चौकी प्रभारी चकरिया, शमशेर यादव, श्रीकांत राय, चौकी प्रभारी चननी, विनय यादव, सुरेंद्र चौहान, अमित सिंह, शिवकुमार यादव, विनय कुमार सिंह, का0 सत्यप्रकाश शामिल रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।