जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीडीडीयू नगर तहसील सभागार में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

शिकायतों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण करें अधिकारी – जिलाधिकारी 

चंदौली/ आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पीडीडीयू नगर तहसील सभागार में आयोजित की गयी । इस दौरान कुल 134 आवेदन प्राप्त हुए मौके पर दो का निस्तारण हुआ। साथ ही दो दर्जन से अधिक शिकायतों में टीम भेजकर निस्तारण के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करने के कड़े निर्देश दिए। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी-पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने आये हुए फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें। 

डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन द्वारा तहसील परिसर में प्रतिदिन साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ आमजन को पेयजल की परिसर में उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु पत्रक सौंपा गया। जिस पर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। 

पिछले तहसील दिवस में आदेश के बावजूद अबतक कुछ पैमाईश की शिकायत लम्बित रहने पर संज्ञान लेते हुए लेखपालों को बुलाकर क्लाश लगाई तत्पश्चात उन्होंने दोबारा पैमाईश प्रक्रिया एवं अंश निर्धारण में लम्बित न रखने की सख्त हिदायत दी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान चकबंदी की शिकायत काफी ज्यादा समय से लम्बित रहने पर सीओ चकबंदी को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि तहसील कार्यालय में बैठ कर प्राप्त शिकायतों का रूचि लेकर निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *