जिनके घर गिरे है उनको मिलेगा आवास
अहरौरा, मिर्जापुर/ अहरौरा बांध पहुंचे जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कहा की अहरौरा बांध की जल निकासी से जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है और कच्चे मकान गिरे है उसका आकलन करा कर सबको मुआवजा दिया जाएगा।
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बांध पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की जलाशय का पानी छोड़े जाने से जितने लोग प्रभावित है उनका राजस्व विभाग से आकलन कराकर सबको मुआवजा दिया जाएगा। और जिनका मकान गिराकर उसका भी सत्यापन कराकर आवास योजना के तहत आवास दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने अस्थाई टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों को रियायत दिलाने की किया मांग
बांध पर पहुंचे जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार से स्थानीय लोगों अस्थाई टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों की गुंडई से अवगत कराते हुए मांग किया की स्थानीय लोगों को टोल फ्री किया जाय। इसके साथ ही चित्तविश्राम से रोडवेज बस स्टेशन तक की सड़क को बनवाने की भी मांग किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
