स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया
अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित छातों गांव मोड़ के गुरूवार को दोपहर में सोनभद्र से कोयला लाद कर आ रही चलती ट्रक के टायर में आग लग गई चालक के सुझबुझ और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार सोनभद्र से कोयला लादकर वाराणसी के की तरफ जा रही हाइवा ट्रक में वाराणसी शक्ति नगर रोड पर स्थित छातों गांव मोड़ के पास हाइवा ट्रक के इंजन का लाक टूट कर इंजन का हिस्सा निकल गया जिसके कारण ट्रक की बाडी घसीटते हुए टायर में आग लग गई । आग इतनी भयंकर थी की आग लगने की वजह से चार टायर जलकर फट गया ।
और रोड जाम हो गया अफरा तफरी मच गई स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची सेकेंड मोबाइल की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से टैंकर से पानी मंगा कर आग पर काबू पाया । ट्रक चालक मृत्युंजय सिंह पुत्र राजपति निवासी ग्राम व थाना सरई सिंगरौली मध्य प्रदेश ने बताया की कोयला में आग नही लग पाया है। जन की कोई हानि नहीं हुई है। ट्रक का टायर रोड पर रगड़ खा कर आग लग गई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।