कोल इंडिया अंतर कम्पनी कैरम टूर्नामेंट 2024-25 : एससीसीएल-कोठाकुडम को टीम चैम्पियनशिप का खिताब मिला

एमसीएल, सम्बलपुर की टीम उप-विजेता घोषित

रांची । कोल इंडिया अंतर कम्पनी कैरम टूर्नामेंट 2024-25 में सिंगरैनी कोलियरीज कम्पनी लिमिटेड (एससीसीएल)-कोठाकुडम ने टीम चैम्पियनशिप का खिताब हासिल किया। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल)-सम्बलपुर की टीम उप-विजेता रही। ओपेन सिंगल्स में एससीसीएल-कोठाकुडम के श्री आर0 श्रुजन राव ने सीएमपीडीआई, रांची के श्री सोनु पांडे तथा ओपेन डबल्स में सीएमपीडीआई के  सोनु पांडे एवं  बी0 राजु की जोड़ी ने एससीसीएल के श्री ओ0 मल्लेश एवं  बी0 श्रीनिवास की जोड़ी को पराजित कर विजेता रहे। इस समारोह के मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के निदेशक श्री अजय कुमार ने विजेता एवं उप-विजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। मौके पर मुख्यालय-रांची के महाप्रबंधक (का0 एवं प्र0) श्री संजय कडम्बार के अलावा मुख्यालय तथा क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण, श्रमिक प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

इस अवसर पर  कुमार ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल जिंदगी में संतुलन प्रदान करता है। खेल में हार-जीत लगी रहती है। हार नम्रता और जीत प्रेरणा देती है।

आल इंडिया पब्लिक सेक्टर कैरम टूर्नामेंट में एससीसीएल के श्री आर0 श्रुजन राव, सीएमपीडीआई के श्री सोनु पांडे, एसईसीएल के श्री ओम प्रकाश, डब्ल्यूसीएल के श्री जयदीप ग्रेवाल, सीएमपीडीआई के श्री बी0 राजु, एमसीएल के श्री टाटा राव, डब्ल्यूसीएल के श्री नदीम  अख्तर (टीम मैनेजर) एवं एसईसीएल के श्री बी0 श्रीनिवास कोल इंडिया की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ज्ञात हो कि इस तीन-दिवसीय कोल इंडिया अंतर कम्पनी कैरम टूर्नामेंट 2024-25 में मेजबान सीएमपीडीआई (मुख्यालय)-रांची सहित होल्डिंग कम्पनी कोल इंडिया लिमिटेड-कोलकाता, ईसीएल-संकटोरिया, बीसीसीएल-धनबाद, सीसीएल-रांची, डब्ल्यूसीएल-नागपुर, एसईसीएल-बिलासपुर, एनसीएल-सिंगरौली,एमसीएल-सम्बलपुर एवं एससीसीएल-कोठाकुडम् की टीमों ने हिस्सा लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *